https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/maharashtra_police__1590561523_618x347.jpeg
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1,964 संक्रमित

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राज्य में कुल संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 1,964 हो गई है. कोविड-19 की चपेट में आने से अब तक कुल 20 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आ रहे हैं. राज्य में बीते 24 घंटे में 75 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. राज्य में कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 1,964 हो गई है.

राज्य में कोरोना से ठीक हुए पुलिसकर्मियों की संख्या 849 हो गई है. महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,095 है. ग्राउंड पर तैनाती होने की वजह से पुलिसकर्मी लगातार कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.

महाराष्ट्र पुलिस के कुल 223 पुलिस अधिकारी और 1,741 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हुए हैं. कोविड-19 महामारी से मरने वाले संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा कोरोना प्रभावित राज्य है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मुंबई में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के केस

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32,974 हो गई है. सिर्फ मुंबई में ही 1,065 लोगों की मौत हो गई है.

महाराष्ट्र में अब तक 1792 लोगों की मौत

महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 54,758 हो गई है. राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 16,954 है. अब तक महाराष्ट्र में 1792 लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में 1,51,767 लोग कोरोना संक्रमित

कोरोना वायरस ने देश में हाहाकार मचा दिया है. कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,51,767 पार हो गए हैं. कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 83,004 हो गए हैं. देश में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 64,425 हो गई है, वहीं अब तक 4,337 लोगों की मौत भी हो चुकी है.