कोविड-19 / वर्क फ्रॉम होम से संबंधित जरूरी सामान खरीदने के लिए गूगल अपने कर्मचारियों को देगी 75 हजार रुपए, 10 फीसदी वर्कफोर्स के साथ 6 जुलाई से खोलेगी ऑफिस

by
https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/813x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/27/image_1590562557.png
दिग्ग्ज टेक कंपनी 6 जुलाई 2020 से न्यूनतम वर्कफोर्स के साथ ऑफिस से कामकाज शुरू करने की योजना बना रही है

दैनिक भास्कर

May 27, 2020, 12:49 PM IST

नई दिल्ली. अल्फाबेट कंपनी गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई ने अपने सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने के लिए कंप्यूटर, आरामदायक फर्नीचर और अन्य उपकरण खरीदने में मदद करने के लिए 1,000 डाॅलर यानी (लगभग 75,000 रुपए) देने का ऐलान किया है। दिग्ग्ज टेक कंपनी 6 जुलाई 2020 से न्यूनतम वर्कफोर्स के साथ ऑफिस से कामकाज शुरू करने की योजना बना रही है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि उनके कर्मचारी जो अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, उन्हें इस साल के अंत तक यह सुविधा मिलती रहेगी।

शुरूआती चरण में कंपनी सिर्फ 10 फीसदी वर्कफोर्स के साथ खोलेगी ऑफिस

कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को एक पोस्ट में कहा कि शुरूआती चरण में कंपनी सिर्फ 10 फीसदी वर्कफोर्स के साथ ऑफिस खोल रही है। अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं, तो गूगल रोटेशन सिस्टम को आगे बढ़ाते हुए सितंबर तक 30 फीसद ऑफिस क्षमता प्राप्त कर लेगा। पिचाई ने कहा, 'हमें अब भी यह अनुमान है की बड़ी संख्या में गूगलर्स साल के बाकी हिस्से में भी वर्क फ्रॉम होम को ही चुनेंगे, इसलिए हमने प्रत्येक गूगलर्स को 1,000 डॉलर या कर्मचारी के देश में इसके बराबर रकम भत्ते के रूप में देने का निर्णय लिया है। यह राशि आवश्यक उपकरण और ऑफिस फर्नीचर के खर्च के लिए है।'

पिचाई के अनुसार, इस साल के शेष समय में सीमित संख्या में कर्मचारियों की आवश्यकता ऑफिस में काम करने के लिए है। उन्होंने कहा, 'अगर आपको ऑफिस से काम करने की आवश्यकता है, तो आपका प्रबंधक आपको 10 जून तक बता देगा। बाकी सभी के लिए वर्ष के अंत तक कार्यलयों में लौटना स्वैच्छिक होगा।

कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से किया जाएगा पालन

पिचाई ने अपने बयान में कहा है कि दुनियाभर में मौजूद दफ्तरों में सुरक्षा मानकों में इजाफा किया जा रहा है, ताकि कर्मचारी संक्रमण से बचे रहें। पिचाई ने आगे कहा कि दफ्तर का रंग-रूप पहले से अलग होगा। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सख्त नियम बनाए जा रहे हैं। कंपनी स्वास्थ्य और सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दास्त नहीं करेगी। बता दें कि गूगल का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया है। दुनियाभर के 50 देशों में गूगल के कुल 70 दफ्तर हैं। भारत में गूगल का कार्यालय बेंगलुरू, गुरुग्राम, हैदराबाद और मुंबई में है। अकेले भारत में कंपनी के करीब 53,000 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

फेसबुक ने कर्मचारियों को 75 हजार रुपए का बोनस भी दिया था

बता दें कि इससे फेसबुक ने घर से काम करने वाले कर्मचारियों को घर में वर्क स्टेशन तैयार करने और बच्चों की देखभाल के लिए 1 हजार डॉलर (करीब 75 हजार रुपए) का बोनस भी दिया था। इधर, इन्फोसिस और एचसीएल जैसी भारतीय कंपनियों ने भी कहा है कि संकट का दौर समाप्त होने के बावजूद वे वर्क फ्रॉम होम को बढ़ावा देना जारी रखेंगी।