जोंटी रोड्स ने की इस भारतीय क्रिकेटर की फील्डिंग की तारीफ, बोले- तुम मुझे मेरी याद दिलाते हो
by लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीभारत के अनुभवी क्रिकेटर सुरेश रैना हमेशा को एक शानदार फील्डर के तौर पर भी जाना जाता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज को अक्सर क्रिकेट मैदान के चारों तरफ डाइव लगाते हुए, रन बचाने की कोशिश करते देखा जाता था। उन्होंने कुछ यादगार कैच भी लपके और कुछ शानदार रन आउट भी किए। 33 वर्षीय खिलाड़ी मैदान पर भारत के लिए ही नहीं बल्कि इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे तेज खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हाल ही में रैना को दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और महान फील्डिर जोंटी रोड्स से तारीफ मिली है।
दक्षिण अफ्रीका के रिटायर्ड क्रिकेटर जोंटी रोड्स को अब भी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फील्डरों में से एक माना जाता है। रोड्स ने अपने क्रिकेट करियर में क्रिकेट इतिहास के कुछ सबसे शानदार कैच, डाइव और रन-आउट शामिल हैं। अब प्रोटियाज के इस पूर्व बल्लेबाज का कहना है कि सुरेश रैना ने उन्हें अपने पुराने दिनों की याद दिलाते हैं।
हरभजन सिंह के वर्कआउट VIDEO पर विराट कोहली का मजेदार कमेंट, बिल्डिंग कांप रही है
रोड्स बोले- आप मुझे मेरी याद दिलाते हैं
सुरेश रैना के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट सेशन में बात करते हुए जोंटी रोड्स ने कहा, ''मैं एक फील्डर के रूप में हमेशा आपका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं, क्योंकि आप मुझे मेरी याद दिलाते हैं। काश मैं भी आप जैसा जवान होता।''
उन्होंने आगे बताया कि उन्हें फील्डरों को देखने में मजा आता है, जो डाइविंग करते हैं क्योंकि यह प्रतिबद्धता दिखाता है। उन्होंने कहा, '' मुझे पता है कि भारत में ऐसा क्या है। मुझे पता है कि यहां फील्ड कितनी मुश्किल हैं। इसलिए यदि आप हर समय चारों तरफ डाइव लगा रहे हैं, तो आप पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं ।''
'काश वसीम अकरम और वकार यूनुस के खिलाफ खेलते विराट कोहली'
रोड्स ने की जडेजा की भी तारीफ
रोड्स ने रैना से बात करते हुए एक अन्य भारतीय खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ''फिर, जड्डू, वह बुरा नहीं है। मैं कहता हूं कि लोगों को ऊपर की तरफ से थ्रो फेंकना चाहिए, लेकिन वह हमेशा साइड-आर्म फेंक रहा है, फिर भी वह मिस नहीं करते है। वह आपसे और मुझसे बहुत अलग हैं। वह कुछ-कुछ माइकल बेवन की तरह हैं।''
उन्होंने कहा, ''वह मैदान पर बहुत तेज है। आपने उन्हें डाइव या स्लाइड करते नहीं देखेंगे, क्योंकि उन्हें इतनी अच्छी गति मिली है कि वह गेंद तक पहुंच जाएंगे। आप और मैं हमेशा चकमा देंगे, हम गंदे होने वाले फील्डर्स हैं। हम मैदान में गिरेंगे, गंदे होंगे और फिर से जल्दी से उठेंगे।''