https://images.jansatta.com/2020/05/summer-620x400.jpg?w=680
यूपी में सोमवार को अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। (फोटोः पीटीआई)

India Weather HIGHLIGHTS: राजस्थान में 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा पारा, दुनिया के दो सबसे गर्म शहरों में शामिल रहा चुरू

मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से असम और मेघालय में 26 से 28 मई के बीच बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। आईएमडी के पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख एस देवी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम हवाओं के तेज प्रवाह के कारण इन दोनों राज्यों में नमी बहुत बढ़ गयी है।

by

India Weather HIGHLIGHTS: भारत में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। राजस्थान के चुरु में कल पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि रिकॉर्ड है। मौसम विभाग के मुताबिक, कल (26 मई) को चुरू और पाकिस्तान का याकोबाबाद दुनिया के दो सबसे ज्यादा तापमान वाले शहर थे। राजस्थान के अलावा उत्तर भारत को भी कल गर्मी की मार झेलनी पड़ी। दिल्ली राजस्थान के चुरू के बाद देश का दूसरा सबसे गर्म स्थान रहा। राजधानी में गर्मी का मई महीने का 18 साल का रिकॉर्ड टूट गया।

मौसम विभाग ने बताया कि सफदरजंग मौसम केंद्र पर मंगलवार को दिन का तापमान 47.6 डिग्री तक जा पहुंचा। 22 साल में यह दूसरा मौका है जब राष्ट्रीय राजधानी का पारा 46 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा है।  इससे पहले 19 मई 2002 में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और 29 मई 1998 को 46.5 दर्ज किया गया था। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिन तक गर्मी की तपिश ऐसे ही झेलनी होगी। राजधानी दिल्ली के साथ ही यूपी में कई स्थानों पर पारा 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।  सम विभाग के अनुसार महीने के अंत में 30 मई से 1 जून के बीच कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से असम और मेघालय में 26 से 28 मई के बीच बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी दी है।

आईएमडी के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र की प्रमुख एस देवी ने कहा कि बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पश्चिम हवाओं के तेज प्रवाह के कारण इन दोनों राज्यों में नमी बहुत बढ़ गयी है। इसके अलावा अन्य भौगोलिक वजहों से दोनों राज्यों में बहुत भारी बारिश होगी। विभाग ने कहा कि ज्यादातर स्थानों पर बारिश की संभावना है वहीं कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि असम और मेघालय में अगले तीन दिनों के लिए लाल रंग की चेतावनी जारी की गई है।

क्‍लिक करें Corona VirusCOVID-19 और Lockdown से जुड़ी खबरों के लिए और जानें लॉकडाउन 4.0 की गाइडलाइंस