मप्र: लॉकडाउन फेज-4 का 10वां दिन / प्रदेश में अब तक 7049 संक्रमित, महामारी के बीच भीषण गर्मी भी जारी; 52 में से दो जिलों में कोई केस नहीं

by
https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/813x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/27/t1_1590553237.png
तस्वीर रायसेन की है। नौतपा में पड़ रही भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक सड़कों पर आवाजाही ना के बराबर रहती है।

दैनिक भास्कर

May 27, 2020, 04:04 PM IST

भोपाल. कोरोना संकट के साथ भीषण गर्मी भी जारी है। यही वजह है कि जो ग्रीन जोन हैं वहां भी लोग घर से बेहद कम निकल रहे हैं। सड़कें और बाजार खाली हैं। भोपाल में आज से सशर्त बाजार खुले। महामारी की बात करें तो बुधवार को भोपाल में 20 और जबलपुर में 5 नए केस मिले। राजधानी से 17 मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी हुए। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश में संक्रमण के 165 मामले सामने आए थे। कुल संख्या 7049 हो गई। 3706 स्वस्थ हो चुके हैं। 305 की मौत हुई। एक्टिव केस 3055 हैं।

बड़े शहरों में संक्रमण की स्थिति
सबसे अधिक प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमितों की संख्या 3103 हो चुकी है। अब तक 117 लोग दम तोड़ चुके हैं। भोपाल में 1323 संक्रमित हो गए हैं। 49 की मौत हो चुकी है। उज्जैन में कुल संक्रमित 601 हैं। बुरहानपुर, खंडवा और जबलपुर जिलों में संक्रमितों की संख्या 200 पार हो गई है। राज्य में कुल 52 में से 50 जिले प्रभावित हैं। कटनी और निवाड़ी जिले ऐसे हैं, जहां अभी तक कोई केस नहीं मिला। 

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/27/t2_1590553508.png
तस्वीर भोपाल की है। यहां न्यू मार्केट में व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए दुकानों के बाहर मार्किंग की है। 

भोपाल में बाजार खुले
भोपाल में 62 दिन बाद बुधवार से शर्तों और नए नियमों के साथ बाजार खुल गए। मंगलवार को जिला प्रशासन ने व्यापारियों और पुलिस से चर्चा के बाद तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि शहर को तीन क्लस्टर में बांटा गया है। पहले क्लस्टर में टीटी नगर, एमपी नगर, कोलार क्षेत्र, होशंगाबाद रोड, भेल और करोंद क्षेत्र के प्रमुख बाजार हैं। दूसरे क्लस्टर में पुराना भोपाल होगा। इसमें चौक बाजार, सर्राफा, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, इतवारा और आसपास की दुकानें हैं। पहले और दूसरे क्लस्टर के बाजार सप्ताह में 6 दिन खुलेंगे। रविवार को दोनों जगह जरूरी दुकानों को छोड़कर लॉकडाउन रहेगा। तीसरे क्लस्टर में बैरागढ़, लालघाटी और गांधीनगर के बाजार होंगे, जो सप्ताह में 5 दिन खुलेंगे। शनिवार और मंगलवार को ये पूरी तरह बंद रहेंगे। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, राजधानी परियोजना और अनुमति लेकर काम करने वाले बिल्डर कंटेनमेंट क्षेत्र के बाहर निर्माण कार्य कर सकेंगे। लेकिन मजदूरों को कंस्ट्रक्शन साइट या उसके नजदीक ही ठहराने की व्यवस्था कंस्ट्रक्शन एजेंसी को करना होगी।

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/27/b5cdb21a-89e9-4f8a-8381-921a6ef2b6921590571469_1590571887.jpg
तस्वीर भोपाल के न्यू मार्केट की है। यहां बाजार खुला तो व्यापारी ने निगम कर्मचारी से खुद को सैनिटाइज करा लिया। 

दो जरूरी बातें..

भोपाल: गवर्नर हाउस में बढ़ा संक्रमण, 6 लोग पॉजिटिव मिले
बुधवार सुबह राजधानी में 20 नए पॉजिटिव केस मिले। यहां गवर्नर हाउस परिसर में रह रहे 6 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। 3 दिन पहले संक्रमित मिले युवक के माता-पिता भी पॉजिटिव पाए गए। परिसर में रहने वाले 4 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। आज मिले संक्रमितों को राज्यपाल का करीबी स्टाफ बताया जा रहा है। गवर्नर हाउस में इन कर्मचारियों के संपर्क में कई लोग आए हैं। इधर, चिरायु अस्पताल से 17 लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक 831 लोग ठीक हो चुके हैं।

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/27/t3_1590553593.png
तस्वीर भोपाल की है। यहां लॉकडाउन के चलते इस बार शहर में गन्ने के रस की दुकानें शुरू नहीं हो पाईं। उसके पहले ही लॉकडाउन शुरू हो गया।

कोरोना अपडेट्स

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/27/t5_1590553681.png
यह तस्वीर रायसेन जिले की देवरी तहसील की है। लोग पेयजल की समस्या से परेशान हैं। बस्तियों में जब टैंकर पानी लेकर आता है तो भरने के लिए भीड़ उमड़ती है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग गायब रहती है।

श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि उनकी कोशिश ‘रोजगार सेतु' योजना के जरिए ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार दिलाना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्किल्ड श्रमिकों और उद्यमियों को हम एक ही प्लेटफाॅर्म पर खड़ा करेंगे। इस तरह दोनों एक-दूसरे के पूरक बन जाएंगे। 

राज्य में कुल 7024 संक्रमित: 

इंदौर 3103, भोपाल 1303, उज्जैन 601, बुरहानपुर 293, खंडवा 230, जबलपुर 213,  खरगोन 119, धार 114, ग्वालियर 117, नीमच 90, मंदसौर 90, देवास 86, मुरैना 85, सागर 86, रायसेन 68, भिंड 51, बडवानी 41, होशंगाबाद 37, रतलाम 31, रीवा 30, बैतूल 21, विदिशा 20, डिंडोरी 16, सतना 14, आगर मालवा और झाबुआ 13-13, अशोकनगर 12, सिंगरौली 11, दमोह 10, छतरपुर, शाजापुर और सीधी 9-9, दतिया और शहडोल 7-7, बालाघाट, श्योपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ 6-6, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सीहोर और उमरिया 5-5, पन्ना 4, अलीराजपुर, अनूपपुर और हरदा 3-3, राजगढ़, गुना, मंडला और सिवनी में 2-2 संक्रमित मिले।