राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का 10वां दिन / 144 नए पॉजिटिव मिले; मुख्यमंत्री बोले- लॉकडाउन से पीड़ित जनता को नकद पैसा ट्रांसफर करने की जरूरत

by
https://i10.dainikbhaskar.com/thumbnails/813x548/web2images/www.bhaskar.com/2020/05/27/cronaco4_1590555279.jpg
यह तस्वीर पाली की है। जहां से मंगलवार को बिहार के लिए ट्रेन रवाना हुई तो एक बच्चा सिर पर रोटियां रखकर स्टेशन पहुंचा।

दैनिक भास्कर

May 27, 2020, 03:13 PM IST

जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 144 नए मामले सामने आए। इनमें झालावाड़ में 64, कोटा में 18, जयपुर में 15, जोधपुर में 13, नागौर में 12, भरतपुर में 8, सीकर में 7, झुंझुनू में 2, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, करौली और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7680 पहुंच गया। वहीं, जयपुर में संक्रमण से दो और लोगों की मौत भी हो गई। इसके बाद राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया। 

उधर, कांग्रेस ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के खातों में नकद पैसा ट्रांसफर करने की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। अशोक गहलोत ने राहुल की लाइन लेते हुए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर करने की मांग की।

कोरोना के खिलाफ जयपुर को केंद्र ने रोल मॉडल चुना 

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/27/cronaco3_1590554726.jpg
तस्वीर सीकर रेलवे स्टेशन की। प्रवासी मजदूरों को लोग पीने का पानी देते हुए।

राजस्थान: जयपुर के एसएमएस के हेल्थ वर्कर्स लगातार पॉजिटिव आ रहे

https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2020/05/27/cronaco1_1590554617.jpg
भीलवाड़ा में 3 माह की बच्ची की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

राजस्थान: जयपुर में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले