राजस्थान: लॉकडाउन फेज-4 का 10वां दिन / 144 नए पॉजिटिव मिले; मुख्यमंत्री बोले- लॉकडाउन से पीड़ित जनता को नकद पैसा ट्रांसफर करने की जरूरत
by दैनिक भास्कर- राजस्थान में कोरोना से अब तक 172 लोगों की मौत, इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 87 मरीजों की जान गई
- केंद्र ने कोरोना को नियंत्रित करने के मामले में जयपुर, इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु को रॉल मॉडल
दैनिक भास्कर
May 27, 2020, 03:13 PM IST
जयपुर. राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 144 नए मामले सामने आए। इनमें झालावाड़ में 64, कोटा में 18, जयपुर में 15, जोधपुर में 13, नागौर में 12, भरतपुर में 8, सीकर में 7, झुंझुनू में 2, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, करौली और दौसा में 1-1 संक्रमित मिला। इसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 7680 पहुंच गया। वहीं, जयपुर में संक्रमण से दो और लोगों की मौत भी हो गई। इसके बाद राज्य में मौतों का कुल आंकड़ा 172 पर पहुंच गया।
उधर, कांग्रेस ने लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के खातों में नकद पैसा ट्रांसफर करने की मांग तेज कर दी है। मंगलवार को राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस के बाद सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट करके राहुल गांधी की ओर से उठाए गए मुद्दों का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। अशोक गहलोत ने राहुल की लाइन लेते हुए लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के खातों में पैसा ट्रांसफर करने की मांग की।
कोरोना के खिलाफ जयपुर को केंद्र ने रोल मॉडल चुना
- केंद्र ने कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के मामले में जयपुर समेत 4 शहरों को रोल मॉडल चुना है। तीन अन्य शहर इंदौर, चेन्नई और बेंगलुरु भी शामिल हैं। कुछ दिन पहले केंद्र ने कोरोना के सर्वाधिक संक्रमित और न्यूनतम मृत्यु दर वाले शहरों के नगर निकायों के साथ बैठक की थी। इसमें पाया कि जयपुर और इंदौर ने संक्रमितों के बढ़ते आंकड़ों को कंट्रोल किया।
- चेन्नई और बेंगलुरु ने मृत्यु दर (1%) को बढ़ने नहीं दिया। जयपुर और इंदौर ने घर-घर सर्वे करवाकर और संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता लगाकर कोरोना को कंट्रोल किया। जयपुर ने सुपर स्प्रेडर्स जैसे फल-सब्जी और किराना वालों को सीमित संख्या में लाइसेंस दिए ताकि फेरी वालों से घरों तक संक्रमण न पहुंचे।
राजस्थान: जयपुर के एसएमएस के हेल्थ वर्कर्स लगातार पॉजिटिव आ रहे
- जयपुर के एसएमएस अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में कार्यरत टेक्निशियन और एमआरआई सेंटर में कार्यरत टेक्निशियन पॉजिटिव आए हैं। नर्सिंग स्टाफ में तैनात एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, अस्पताल का नर्सिंग हेल्पर भी पॉजिटिव आया है। जयपुर में अब तक 97 हेल्थ वॉरियर्स पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें 25 डॉक्टर, 40 नर्सिंग कर्मी और स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
- कोटा में छावनी नगर निगम कॉलोनी का ही 16 साल का किशोर भी संक्रमित पाया गया है। यह पूर्व में पॉजिटिव आ चुके लोगों का रिश्तेदार है। इसके अलावा, छावनी में ही सब्जीमंडी के पास रहने वाला 26 साल का युवक संक्रमित पाया गया है। परिजनों ने बताया कि फ्रिज में रखा केक खाने के बाद गले में खराश हुई और सैंपल दिया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
- भीलवाड़ा में रमेश नाथ व उसकी तीन महीने की दूध मुंही बच्ची हिमांशी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं। जबकि उसकी पत्नी और दो अन्य बच्चियाों की रिपोर्ट निगेटिव आई। तीन महीने की दूध मुंही बच्ची के लिए मां का दूध जरूरी था। डॉक्टर्स ने मां को बच्ची के पास रखने का प्लान किया। लेकिन दो बच्चे और भी थे। इन्हें कोई रिश्तेदार अपने पास रखने को राजी नहीं था। पॉजिटिव पिता व पॉजिटिव तीन महीने की बच्ची को एक कॉटेज रूम में शिफ्ट किया गया। वहीं, तीनों निगेटिव यानी मां व अन्य दो बेटियों को पास ही के दूसरे कॉटेज रूम में रखा गया ताकि मां तीन महीने की बच्ची को दूध पिला सके। इसके बाद मां राेज कटाेरी में दूध निकालकर चम्मच से पिलाती। डाॅक्टर्स की विशेष देखभाल में मां ने सुरक्षित तरीके से बच्ची काे दूध पिलाया और बच्ची ने कोरोना पर जीत हासिल की। दूसरी और तीसरी जांच नेगेटिव आने पर बच्ची को मंगलवार काे डिस्चार्ज कर दिया गया।
राजस्थान: जयपुर में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले
- प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 1877 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 1338 (इनमें 47 ईरान से आए), उदयपुर में 517, कोटा में 414, डूंगरपुर में 332, नागौर में 416, अजमेर में 309, पाली में 360, चित्तौड़गढ़ में 174, टोंक में 159, जालौर में 154, भरतपुर में 151, भीलवाड़ा में 128, सिरोही में 139, राजसमंद में 126, बांसवाड़ा में 85, झुंझुनूं में 98, सीकर में 158, जैसलमेर में 82 (इनमें 14 ईरान से आए), बाड़मेर में 91, बीकानेर में 86, चूरू में 85, झालावाड़ में 135, दौसा में 46, अलवर में 51, धौलपुर में 43, सवाई माधोपुर में 19, हनुमानगढ़ में 14, प्रतापगढ़ में 13, करौली में 11, बारां में 5, श्रीगंगानगर में 2 पॉजिटिव मिले। जोधपुर में बीएसएफ के 50 जवान भी संक्रमित मिल चुके हैं। दूसरे राज्यों से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले।
- राजस्थान में कोरोना से अब तक 172 लोगों की मौत हुई है। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 87 (जिसमें चार यूपी से) की मौत हुई। इसके अलावा, जोधपुर में 17, कोटा में 16, अजमेर, पाली और नागौर में 6-6, भरतपुर में 5, चित्तौड़गढ़ और सीकर में 4-4, बीकानेर में 3, जालौर, करौली, अलवर और भीलवाड़ा 2-2, राजसमंद, उदयपुर, बांसवाड़ा, चूरू, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर और टोंक में 1-1 की मौत हो चुकी है। दूसरे राज्य से आए तीन व्यक्ति की भी मौत हुई है।