https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

Coronavirus India Live Updates: देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 45 हजार पार

by

देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई दिन हो गए, जबसे रोजाना छह हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। इस समय भारत में 1,45,380 कोरोना के मरीज हैं। इसमें से 4167 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 14,465 तक पहुंच गई है, जिसमें 288 की मौत हुई है। इसके अलावा 6954 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वैश्विक आंकड़े की बात करें तो अब तक दुनिया में 56,37,544 लोग कोरोना के चलते संक्रमित हो चुके हैं। 3,49,301 लोगों की मौत हुई है।

पढ़ें, Coronavirus India Live Updates: 

- दिल्ली में पिछले 20 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले ढाई गुना बढ़े हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण से उबरकर ठीक होने वाले लोग साढ़े चार गुना बढ़े हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, 20 दिन पहले 6 मई को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 5532 मामले सामने आ चुके थे और 26 मई को कोरोना संक्रमण के मामले ढाई गुना बढ़कर14,465 हो गए हैं।

- दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक होकर घर लौटने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पिछले 20 दिनों में साढ़े चार गुना से अधिक लोग ठीक हुए हैं। 6 मई तक 1542 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके थे। इसके बाद 26 मई को इनकी संख्या साढ़े चार गुना बढ़कर 6954 हो गई।

- एम्स में मंगलवार को एक और मेस कर्मचारी की कोरोना की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, सफदरजंग के डॉक्टर मेस में काम करने वाला एक कर्मचारी सोमवार को कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया। इसके बाद मेस को बंद कर सेनेटाइज किया गया। अस्पताल में एक नर्स ऑर्डरली को भी संक्रमण की पुष्टि हुई है।