https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

कोरोना से थे परेशान, आम-लीची ऑनलाइन लेकर आ गए किसान, जानें भागलपुर के जर्दालु आम का ऑनलाइन दाम

by

कोरोना की आपदा को अवसर में बदलकर ऑनलाइन कामकाज बड़ी-बड़ी कंपनियों में ही नहीं हो रहा, किसानों ने भी डिजिटल ढांचे को अपना लिया है। बदलते भारत की यह बयार गांवों तक पहुंच गई है। यूपी में उन्नाव, मलिहाबाद और बिहार के भागलपुर के किसान लॉकडाउन की दुश्वारियों को पीछे छोड़ न केवल आमों का ऑनलाइन सौदा कर रहे हैं, बल्कि बिचौलियों को हटाकर अच्छी कमाई भी कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर की मशहूर लीची की भी डाक विभाग के जरिये ऑनलाइन आपूर्ति की तैयारी हो रही है।

यह भी पढ़ें: चीन ने दिखाई राह तो भारत के किसानों ने आपदा को ऐसे बनाया अवसर

18 से 26 रुपये किलो से सौदा

व्यापारियों ने तय किया है कि आम सौ ग्राम तक होगा तो 18 रुपये किलो, 100 से 125 ग्राम का दाम 22 रुपये और 125 ग्राम से ऊपर के आम का दाम 26 रुपये प्रति किलो होगा। टैक्स हटने से दोहरा फायदा प्रशासन ने ढाई फीसदी का मंडी शुल्क भी हटा दिया है। एसडीएम हसनगंज प्रदीप वर्मा ने कहा कि ऑनलाइन कारोबार के साथ टैक्स न लगने से किसानों को दोहरा फायदा हो रहा है।
 
सौदों में आई तेजी

पीलखाना रसीदपुर के रहने वाले 10 बीघे आम के काश्तकार महादेव पाल के बेटे विष्णु पाल ने 22 रुपये की दर से आठ टन आम का सौदा किया है। गुरु चरण के बेटे राजेश ने 25 टन आम का सौदा 23.5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से किया। आदमपुर के 15 बीघे के किसान हुसैनी के पुत्र समसूद ने भी 10 टन आम साढ़े 21 रुपये की दर से किया।