https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

यूपी : आज उपवास रखकर लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे कांग्रेसी

by

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गिरफ्तारी का विरोध करने के लिए कांग्रेसी एक दिन का उपवास रखेंगे। प्रदर्शन के दौरान माथे पर काली पट्टी बांधेंगे और सोशल मीडिया पर भी अपना विरोध जताएंगे। वहीं बुधवार को पण्डित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि भी मनाई जाएगी।

प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थप्रिय श्रीवास्तव ने सभी सांसदों, विधायकों समेत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पत्र भेज कर आह्वान किया है कि महासचिव प्रियंका गांधी की अपेक्षा है कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के कार्यक्रम के बाद गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे। हर जिले में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा और ई मेल पर भेजा जाएगा। वहीं जनता के बीच भी जाकर बताना होगा कि कांग्रेस 1000 बसें चलाकर प्रवासी मजदूरों को लाना चाहती थी लेकिन राज्य सरकार ने तानाशाही रवैया अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष को ही गिरफ्तार कर लिया। 

लल्लू के छूटने तक जारी रहेगा संघर्ष : प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को कई ट्वीट कर लल्लू की गिरफ्तारी पर आवाज उठाई और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आधारहीन आरोपों में उन्हें जेल में फेंकने से राज्य सरकार की अलोकतांत्रिक और एकतरफा मौकापरस्त मानसिकता का पता चलता है। सभी मानवीय सिद्धांतों का उल्लंघन होता है। हम उनके लिए न्याय की मांग करते हैं और तब तक लड़ते रहेंगे जब तक न्याय नहीं मिल जाता।​​​​​​​