https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

कोविड-19: इंग्लैंड दौरे के लिए अभ्यास पर लौटे वेस्टइंडीज के टेस्ट क्रिकेटर

by

कप्तान जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ी जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए छोटे छोटे समूहों में अभ्यास पर लौट आए हैं। कोरोना वायरस के ब्रेक के बाद वेस्टइंडीज टेस्ट टीम ने केनसिंगटन ओवल मैदान पर छोटे-छोटे समूह में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन के चलते यह सभी खिलाड़ी नेट्स से काफी दूर थे, लेकिन जेसन होल्डर की कप्तानी वाली टेस्ट टीम ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी शुरू कर दी है। 

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी लंबे समय तक नेट अभ्यास से बाहर रहे। सोमवार को क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉरिच, समर्थ ब्रूक्स और रेमन रीफर ने केनसिंगटन ओवल में अभ्यास किया। इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी। खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के सहायक कोच रॉडी एस्टविक और बारबाडोस क्रिकेट संघ के अन्य कोचों की देखरेख में अभ्यास किया।     

भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलने को बेकरार हैं मिशेल स्टार्क, कहा-यह क्रिकेट के लिहाज से शानदार होगा

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, “ट्रेनिंग शुरू करने को लेकर स्थानीय सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कड़े नियमों का पालन करने की शर्त के साथ मंजूरी दे दी है। यह नियम अधिकारियों और सीडब्ल्यूआई की स्वास्थ्य  समिति ने बनाए हैं। ट्रेनिंग खाली स्टेडियम में की गई।”

रोहित शर्मा ने वीडियो शेयर कर एक बार फिर लिए युजवेंद्र चहल से मजे, लिखा मजेदार कैप्शन

बयान में कहा गया है, “अन्य क्षेत्रों के खिलाड़ी इस सप्ताह के अंत तक ट्रेनिंग शुरू कर देंगे। सीडब्ल्यूआई इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के प्रस्ताव पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से बात कर रही है।”

क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, ''यह बहुत अच्छी खबर है कि खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है। वह पिछले कुछ सप्ताह से घरों में ही रहकर केवल फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों तक सीमित थे।''    इंग्लैंड दौरे के बारे में उन्होंने कहा, ''हमारे पास अभी जो जानकारी है, उसके आधार पर हर किसी को विश्वास है कि इन गर्मियों में किसी समय यह दौरा होगा।'' यह दौरा चार जून से शुरू होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है।