तुर्की के शो में कोहली जैसा दिखने वाला एक्टर, ये हैं स्टार्स के हमशक्ल27 May 2020, 02:031 / 6हाल ही में पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक ट्वीट किया था जिसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का हमशक्ल एक्टर दिखाई दे रहा था. ये एक्टर तुर्की की मशहूर वेबसीरीज 'Dirilis: Ertugrul' का हिस्सा है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब कोई सेलेब्रिटी अपने हमशक्ल से रुबरु हुआ है. इसके पहले भी कई सेलेब्स के हमशक्लों की तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं.2 / 6अनुष्का शर्मा का फेस अमेरिका की सिंगर जूलिया माइकल्स से काफी मिलता-जुलता है. इसके अलावा अनुष्का का चेहरा बीते दौर की पॉप स्टार नाजिया हसन से भी काफी मिलता है. जूलिया और अनुष्का के बीच मुलाकात भी हो चुकी है और दोनों आपस में अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.3 / 6सलमान खान का ये डुप्लीकेट शख्स सलमान के लिए बॉडी डबल का काम करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की ज्यादातर फिल्मों में काफी स्टंट्स इस शख्स के द्वारा किए जाते हैं.4 / 6बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन अब्राहम को उनका हमशक्ल एक मॉल में मिला जहां इस शख्स ने फोटो लेने के बाद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थी. ये तस्वीर शेयर होते ही वायरल होने लगी थी क्योंकि इस तस्वीर में जॉन का फैन बिल्कुल उनके जैसा लग रहा है.5 / 6सलमान खान के भाई और प्रोड्यूसर अरबाज खान का चेहरा भी टेनिस के लेजेंडरी खिलाड़ी और कई ग्रैंड स्लैम जीत चुके रोजर फेडरर से काफी मिलता जुलता है.6 / 6फिल्म लकी : नो टाइम फॉर लव से सलमान खान ने स्नेहा उलाल को लॉन्च किया था हालांकि स्नेहा को फिल्म में अपनी एक्टिंग से ज्यादा ऐश्वर्या राय की तरह दिखने के चलते ज्यादा सुर्खियां हासिल हुई थीं. हालांकि सलमान द्वारा लॉन्च किए जाने के बाद भी स्नेहा ने इंडस्ट्री में खास प्रदर्शन नहीं किया.