https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

कोविड-19: खाकी वर्दी पहन देश की सेवा कर रही हैं फुटबॉलर इंदुमति

by

भारत की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम की सीनियर मिडफील्डर इंदुमति कथिरेसन कोरोना वायरस 'कोविड-19' महामारी के दौरान तमिलनाडु पुलिस की पारंपरिक खाकी वर्दी पहने चेन्नई के अन्ना नगर की सड़कों पर 'देश के लिए खेलते' नजर आ रही हैं। इंदुमति ने कहा, “यह पूरे देश के लिए एक कठिन समय है। लेकिन आवश्यक सावधानी बरतना और सभी की सुरक्षा का ध्यान में रखना सबसे अहम है। हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि हर कोई दिशानिर्देशों का पालन करे और किसी को भी अनावश्यक बाहर रहने की आवश्यकता नहीं पड़े।”

देशव्यापी लॉकडाउन ने के मद्देनजर कई गुलजार रहने वाली सड़कों अब सूनी पड़ी हैं। भीड़भाड़ से भरी कुछ ऐसी सड़कों पर एक महिला पुलिस अधिकारी का अपने सहयोगियों के साथ कर्तव्यों का पालन करना लोगों को प्रेरित करता है कि वे घरों में रहें और बिना किसी कारण सड़कों पर न निकलें। 

कोरोना काल में पहलवानों को डमी के साथ प्रैक्टिस करनी होगी: सुशील कुमार

राष्ट्रीय टीम की फुटबॉलर होने के नाते इंदुमति अनुशासित और नियमित जीवन का पालन करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ती जिसकी सराहना उनके सहकर्मी भी करते हैं। लॉकडाउन होने से हालांकि उन्हें एक कठिन दिनचर्या का पालन करना पड़ता है, जिसमें उन्हें सुबह सात बजे ड्यूटी के लिए रिपोर्ट करना और हर दिन लगभग आधी रात तक सड़कों पर गश्त करना शामिल है।

उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए यह वक्त की मांग है। मेरे पास कुछ और करने के लिए समय कम है। इन कठिन समय में आप आम तौर पर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहते हैं, लेकिन मुझे इसके लिए अधिक समय नहीं मिला। यह राष्ट्र के लिए कुछ कर दिखाने का समय है और मुझे कोविड-19 की इस जंग में हर दिन अपने देश के लिए खेलना होगा।”

कोरोना के खतरे के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खेला गोल्फ, हुई आलोचना

मिडफील्डर इंदुमति की ड्यूटी प्रतिदिन बदलती रहती है। उनके अनुसार लॉकडाउन उनके साथी पुलिस अधिकारियों के लिए कठिन रहा है। तमिलनाडु पुलिस की उप-निरीक्षक ने कहा, “हमारी ड्यूटी बदलती रहती है। कभी-कभी हम रात की ड्यूटी पर होते हैं तो कभी वाहन-जांच करते। हममें से कुछ लोगों को अपने स्टेशनों तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। यह एक कठिन वक्त है। लेकिन मुझे इसकी कोई शिकायत नहीं है।”

2019 सैफ महिला चैम्पियनशिप की संयुक्त शीर्ष स्कोरर इस तरह की कठिनाइयों के बावजूद गौरवशाली महसूस करती है और अपने देश के प्रति हरसंभव मदद करने के लिए तैयार रहती है।
इंदुमति ने कहा, “बेशक भारत के लिए खेलना एक सम्मान है। भारत की जर्सी के साथ कुछ अविस्मरणीय पल हैं जैसे जब हमने ओलंपिक क्वॉलिफायर राउंड 2 के लिए क्वॉलिफाई किया या पिछले साल सैफ चैंपियनशिप जीतना हो। मैं इन पलों को कभी नहीं भूलूंगी।”

उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब देश को हमारी सख्त जरूरत है मैं अपनी पुलिस की वर्दी में देश की सेवा करने में बहुत गर्व महसूस करती हूं। मैं तब तक सेवा करती रहूंगी जब तक मेरे देश को मेरी सेवा की आवश्यकता है।”

इंदुमति ने कहा, “इस देश के लोगों के लिए मैं और मेरे सहयोगी दिन-रात काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि बदले में आप भी सुरक्षा संबंधित निर्देशों का पालन करके खुद को सुरक्षित रखने में हमारी मदद करेंगे।”