ब्रेट ली ने तेंदुलकर को बताया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, कैलिस सर्वश्रेष्ठ पूर्ण खिलाड़ी
by एजेंसी,सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर सबसे अच्छे बल्लेबाज की रेस में उनके हिसाब से वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा से आगे हैं। ली ने साथ ही कहा कि दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी जैक कैलिस उनकी नजर में महान पूर्ण क्रिकेटर हैं। ब्रेट ली ने जिम्बाब्वे के पूर्व गेंदबाज पोमी म्बांग्वा से बात करते हुए कहा, “आप सचिन के बारे में सोचते तो ऐसा लगता है कि उनके पास काफी समय था।”
उन्होंने कहा, “क्रिकेट में समय को समझाने का सबसे अच्छा उदाहरण है कि ऐसा लगता था कि सचिन रिटर्न क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे हों, स्टम्प के पास से। ऐसा लगता था कि मेरे खिलाफ उनके पास काफी समय है। मेरी नजर में वे विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।”
भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट खेलने को बेकरार हैं मिशेल स्टार्क, कहा-यह क्रिकेट के लिहाज से शानदार होगा
उन्होंने कहा, “इसके बाद लारा हैं, वह बेहद आक्रामक थे। आप चाहे कितनी भी तेज उन्हें गेंद डाल लो वो आपको मैदान के अलग-अलग कोने में छक्का मार देंगे।” ली ने कहा, “जब आप महान बल्लेबाजों की बात करते हो तो लारा और सचिन काफी करीब हैं। मेरे विचार में सचिन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरी नजर में सम्पूर्ण क्रिकेटर कैलिस हैं।”
वहीं,ब्रेट ली का मानना है कि उनके हमवतन स्टीवन स्मिथ, सर डॉन ब्रैडमैन जितने अच्छे बल्लेबाज बन सकते हैं। जब स्मिथ और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच किसी एक का चयन करने के लिए कहा तो ब्रेट ली ने कहा कि दोनों अलग-अलग खिलाड़ी हैं।
शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा-ICC ने 10 साल में क्रिकेट को खत्म किया
ब्रेट ली ने साथ ही कहा कि इस समय मैं कोहली के ऊपर स्मिथ को चुनूंगा, क्योंकि स्मिथ ने बुरे दौर से गुजरने के बाद शानदार वापसी की है। ब्रेट ली ने कहा कि कोहली तकनीकी रूप से शानदार बल्लेबाज हैं। वह अपने करियर कि शुरुआत से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। दोनों ही बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह अपनी टीम के महान कप्तान भी हैं। उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ पिछले कुछ सालों में कई चीजों से गुजर चुके हैं। उन्होंने पिछले 12 महीनों में जिस तरह से खेला है, वह बहुत ही शानदार है।