स्पेशल ट्रेनों के संचालन शुरू होने के बाद देश में कोरोना के मामलों में 106 फीसदी की बढ़ोतरी

by

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज संक्रमित लोगों की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है और हर रोज नए कीर्तिमान बन रहे हैं। संक्रमण के चलते देश में तकरीबन दो महीने से अधिक समय से लॉकडाउन है। लेकिन लॉकडाउन-4 में तमाम कामकाज को धीरे-धीरे शुरू कर दिया गया है। ट्रेनों के संचालन को भी शुरू कर दिया गया है। देश में ट्रेनों का आंशिक संचालन 12 मई से शुरू हुआ है। ट्रेनों के संचालन के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। ट्रेनों के संचालन शुरू होने की वजह से संक्रमण में तकरीबन 105.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/train-1590236796.jpg

जबरदस्त इजाफा

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 12 मई से 26 मई क बीच भारत में 68089 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। 12 मई को भारत में कुल कोरोना संक्रमण के मामले 74624 थे, जोकि 25 मई को बढ़कर 145380 हो गए। सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के संक्रमण से महाराष्ट्र प्रभावित है। यहां 12 मई से 25 मई के बीच संक्रमण में 125.1 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रदेश में कुल 52667 कोरोना के मरीज हैं, जिसमे से 29266 मरीज महज 12 मई से 26 मई के बीच सामने आए हैं। देश की राजधानी में भी कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। दिल्ली में पिछले 15 दिनों में 6820 नए मामले सामने आए हैं।

पूर्वोत्तर राज्यों में भी बढ़ोतरी

पूर्वोत्तर राज्यों की बात करें मणिपुर में जहां सिर्फ दो कोरोना के मरीज थे, वह 26 मई को बढ़कर 26 हो गए, यानि प्रदेश में 1500 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि गोवा, असम, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ में भी 12 मई के बाद कोरोना वायरस के नए मामले देखने को मिले हैं। गोवा जिसे अप्रैल माह के अंत में कोरोना मुक्त घोषित कर दिया गया था, वहां महज दो दिनों में 7 नए मामले सामने आए हैं। एसी ट्रेनों के संचालन के दो दिन के भीतर यह मामले सामने आए हैं। गोवा में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं, लिहाजा यहां 857.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

छोटे राज्यों में भी बढ़ा संक्रमण

असम उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर 709.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। उत्तराखंड में 12 मई तक कुल संक्रमण के मामले 68 थे, जोकि 25 मई तक बढ़कर 349 हो गए। इसी तरह असम में भी 65 मरीज से बढ़कर 526 हो गए। छत्तीसगढ़ में 392.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, बिहार में 265.2 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली, हिमाचल प्रदेश में 278 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली। कर्नाटक में 153.1 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली और यहां संक्रमण के मामले 1320 तक पहुंच गए।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !