गिडोर्न पोप-सीलरॉन विलियम्स की तेज पारियां बेकार, रेंजर्स ने 6 रन से जीता मुकाबला
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
by जनसत्ता ऑनलाइनविंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 15वें बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स ने फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स को 6 रन से हरा दिया। सेंट विंसेंट स्थित किंग्सटन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बॉटनिक गार्डंस रेंजर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन बनाए। हेरॉन शॉलो 44 रन बनाकर नाबाद रहे। रोमल करंसी पारी की आखिरी गेंद पर कवर में लपके गए। उन्होंने जार्डन की गेंद पर शॉट मारा, लेकिन उनका बैट दो टुकड़े हो गया है और कवर में खड़े पोप ने शानदार कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। स्ट्राइकर्स की ओर से रे जार्डन और किर्टोन लाविया ने 1-1 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फोर्ट शार्लोट स्ट्राइकर्स 10 ओवर में 5 विकेट पर 95 रन ही बना पाई। उसकी ओर से गिर्डोन पोप ने एक बार फिर शानदार पारी खेली। उन्होंने 25 रन बनाए। उनके अलावा सीलरॉय विलियम्स ने भी 35 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया। रेंजर्स की ओर से केसरिक विलियम्स और रोमारिया बिब्बी ने 2-2 विकेट लिए।
आज हुए अन्य दो मुकाबले
सुनील अंबरीस ने जड़ा चौका, 8 विकेट से जीता ब्रेकर्स
आखिरी ओवर में डाइवर्स सिर्फ 1 रन बना पाए, हाइकर्स ने 10 रन से जीता मैच