वैज्ञानिक बोले- अंगुली की लंबाई बताती है कोरोना से मौत का खतरा कितना?27 May 2020, 01:521 / 19वैज्ञानिकों ने एक स्टडी के बाद दावा किया है कि पुरुषों के हाथ की एक अंगुली का संबंध कोरोना वायरस के खतरे से है. वैज्ञानिकों की मानें तो एक अंगुली के आकार से ये पता चल सकता है कि कोरोना से मौत का खतरा कम है या अधिक. आइए जानते हैं वैज्ञानिकों की इस स्टडी के बारे में-2 / 19वैज्ञानिकों का कहना है कि हाथों की अंगुली का कोरोना के खतरे से कनेक्शन है और इसके पीछे विज्ञान की वजह है. वैज्ञानिकों ने अंगुली के आकार से कोरोना के खतरे का संबंध स्थापित करने के लिए 41 देशों के मरीजों के डेटा का विश्लेषण किया. इसमें भारत के भी 2274 पुरुष कोरोना मरीजों को शामिल किया गया.3 / 19वैज्ञानिकों ने कहा है कि जिन पुरुषों की अनामिका अंगुली (Ring Finger) लंबी है, कोरोना से मौत का खतरा तुलनात्मक रूप से उन्हें कम है. स्टडी में दावा किया गया है कि लंबी अनामिका अंगुली वाले पुरुषों में कोरोना के सिर्फ हल्के लक्षण हो सकते हैं.4 / 19ब्रिटेन के वेल्स में स्थित स्वानसी यूनिवर्सिटी में ये स्टडी की गई. 1920 में स्थापित ये यूनिवर्सिटी पब्लिक रिसर्च के लिए जानी जाती है. इस स्टडी को Early Human Development जर्नल में प्रकाशित किया गया है. स्टडी के मुताबिक, महिलाओं के हाथों की अंगुली का डेथ रेट से कनेक्शन नहीं पाया गया.5 / 19द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, लीड रिसर्चर प्रोफेसर जॉन मैनिंग ने कहा कि स्टडी के आधार पर देखें तो ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रिया और पूर्वी एशिया के देशों को बायोलॉजिकल एडवांटेज मिल सकता है. इन देशों के लोगों की अनामिका अंगुली आमतौर पर लंबी होती है.6 / 19स्टडी में कहा गया है कि अनामिका अंगुली की लंबाई का संबंध गर्भ के दौरान भ्रूण को मिले टेस्टोस्टेरॉन के लेवल से होता है. इस स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने 41 देशों के 2 लाख लोगों के डेटा का विश्लेषण किया. इन लोगों के हाथों की अंगुली का माप रिसर्चर्स ने लिया था.7 / 19वैज्ञानिकों ने स्टडी के दौरान पाया कि जिन देशों के पुरुषों की अनामिका अंगुली औसतन छोटी होती है, वहां पुरुषों के कोरोना से मौत का खतरा अधिक होता है.8 / 19वैज्ञानिकों ने हाथों की अंगुली की स्टडी के लिए एक अनुपात का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान तर्जनी और अनामिका का माप लिया गया. तर्जनी की लंबाई में अनामिका की लंबाई से भाग दिया गया. इसे 'डिजिट रेशियो' कहा गया. वैज्ञानिकों ने कहा कि अगर डिजिट रेशियो कम है (करीब 0.976) तो इसका मतलब हो सकता है कि आप कोरोना से बच जाएं. वहीं, अगर डिजिट रेशियो अधिक है, (0.99 से अधिक) तो इसका इशारा ये हो सकता है कि आपको कोरोना से अधिक खतरा हो. इसका ये भी मतलब हुआ कि डिजिट रेशियो कम होने के लिए आपकी अनामिका लंबी होनी चाहिए.9 / 19डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सपर्ट का दावा है कि अनामिका अंगुली की लंबाई इस चीज से तय होती है कि गर्भ के दौरान भ्रूण को टेस्टोस्टेरॉन कितना अधिक मिला. ऐसा समझा जाता है कि पुरुषों को जितना अधिक टेस्टोस्टेरॉन मिलता है, अनामिका अंगुली की लंबाई उतनी अधिक होती है.10 / 19इससे पहले भी कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कोरोना के मरीजों में टेस्टोस्टेरॉन बचाव का काम करता है. टेस्टोस्टेरॉन से ACE-2 रिसेप्टर्स की संख्या शरीर में बढ़ जाती है.11 / 19वैज्ञानिकों का मानना है कि कोरोना वायरस शरीर में ACE-2 रिसेप्टर्स के जरिए ही इंफेक्शन फैलाता है. लेकिन ACE-2 रिसेप्टर्स की अधिक संख्या फेफड़े को नुकसान से बचा लेता है.12 / 19स्टडी में पता चला कि अधिक टेस्टोस्टेरॉन वाले पुरुषों की तुलना में कम टेस्टोस्टेरॉन लेवल वाले पुरुषों को कोरोना से मौत का खतरा अधिक होता है.13 / 19इससे पहले कई स्टडी में ऐसे सबूत मिले हैं कि कोरोना वायरस से मौत को लेकर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को अधिक खतरा है. लेकिन अब तक ठीक-ठीक ये पता नहीं लगाया जा सका है कि क्यों महिलाओं के मुकाबले पुरुषों को अधिक खतरा है.14 / 19ब्रिटिश सरकार के राष्ट्रीय सांख्यिकी दफ्तर के मुताबिक, इंग्लैंड और वेल्स में प्रति एक लाख लोगों में कोरोना से मौत का आंकड़ा, पुरुषों के लिए 97.5 है, वहीं महिलाओं के लिए ये 46.5 है.15 / 19वैज्ञानिकों को ये भी लगता है कि पुरुष महिलाओं के मुकाबले कम हाथ धोते हैं, मेडिकल हेल्प लेने में भी संभवत: देरी करते हैं. लेकिन साथ-साथ डॉक्टरों का ये भी मानना है कि टेस्टोस्टेरॉन का लेवल भी पुरुषों की अधिक मौत का कारण हो सकता है.16 / 19साइंटिस्ट को स्टडी के दौरान पता चला कि मलेशिया, रूस और मैक्सिको के लोगों की अनामिका अंगुली बड़ी होती है. इन देशों में कोरोना की केस फर्टिलिटी दर कम देखी गई.17 / 19ब्रिटेन, बुल्गारिया और स्पेन में अनामिका अंगुली छोटी पाई गईं और यहां केस फर्टिलिटी दर अधिक थी. बाएं हाथ की तुलना में दाएं हाथ के माप से खतरे का संबंध अधिक सटीक पाया गया.18 / 19खासकर जब दाएं हाथ की अनामिका अंगुली का माप लिया गया तो देखा गया कि 10 देश जहां के लोगों की अनामिका अंगुली सबसे अधिक लंबी होती है, उनमें केस फेटैलिटी रेट 2.7 फीसदी है. वहीं, 10 देश, जहां के लोगों की अनामिका अंगुली सबसे छोटी होती है, उनके यहां औसत केस फेटैलिटी रेट 4.9 फीसदी मिला.19 / 19वहीं, हाल ही में जर्मनी के हॉस्पिटल के 45 मरीजों पर एक स्टडी की गई थी. इन मरीजों में 12 हार्मोन्स की जांच की गई थी. स्टडी में शामिल हैंबर्ग के प्रोफेसर गुलसाह ग्रैबिएल ने कहा कि कोरोना से जान गंवाने वाले और भर्ती किए गए ज्यादातर मरीजों में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल कम था. इसके पीछे वजह बताई गई कि टेस्टोस्टेरॉन शरीर में इम्यून रेस्पॉन्स को रेग्युलेट करने का काम करता है.