रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाइयों का वितरण शुरू

by
https://www.nagpurtoday.in/wp-content/uploads/2020/05/IMG-20200527-WA0000.jpg

नागपुर: श्री लोहाणा सेवा मंडल के तत्वावधान में “डॉक्टर जिग्ना पुनियानी” के मार्गदर्शन में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आर्सेनिक एल्बम 30 सी एच का वितरण शुरू किया गया है। यह वितरण हिवरी नगर के समाज भवन में किया जा रहा है।

इसका समय सुबह 10 से दोपहर के 12 बजे तक रखा गया है। सेवा मंडल के इस अभिनव उपक्रम का अबतक ३०० परिवार लाभ ले चुके हैं। नागपुर के समस्त लोहाणा ज्ञातिजनों से इस कैंप का लाभ लेने विनंती की गई है।

कैम्प के संयोजक किरीट भाई वसानी हैं। कैंप में मंडल के पूर्व प्रमुखों, पदाधिकारी , सदस्यों ने व्यवस्था संभाल रखी है। कैम्प संबंधित यह जानकारी मंडल के अध्यक्ष हँसमुखभाई सागलाणी ने दी है।