https://images1.livehindustan.com/uploadimage/library/2020/05/27/16_9/16_9_1/neet__1590539613.jpg

NEET 2020 : अंतिम तारीख के बाद नीट का आवेदन करने की अनुमति देने से इनकार

by

उच्च न्यायालय ने एमबीबीएस पाठ्यक्रम में प्रवेश की तैयारी कर रही छात्रा की उस मांग को ठुकरा दिया जिसमें उसने नीट(यूजी)-2020 में अंतिम तिथि समाप्त होने के आवेदन की अनमति मांगी थी। न्यायालय ने कहा है कि छात्रा के पास इस बात का कोई उचित कारण नहीं है कि उसने अंतिम तिथि 6 जनवरी से पहले आवेदन क्यों नहीं जमा कराया।

जस्टिस संजीव सचदेवा ने छात्रा की ओर से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) को आवेदन स्वीकार करने का आदेश देने की मांग को लेकर छात्रा की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया। छात्रा ने याचिका में कहा था कि पिता की बीमारी के कारण वह नीट (यूजी) 2020 के लिए अंतिम तिथि 6 जनवरी से पहले आवेदन नहीं कर सकी। लेकिन अब एनटीए ने 31 मई तक आवेदन में संशोधन की अनुमति दे दी है, ऐसे में अब उसे आवेदन करने की अनुमति मिलनी चाहिए। 

न्यायालय ने कहा है कि छात्रों को आवेदन में संशोधन करने की अनुमति इसलिए दी गई है क्योंकि कोरोना महामरी के चलते बहुत से छात्रों का निवास का पता बदल गया है और इससे परीक्षा केंद्र व शहर भी प्रभावित होगा। एनटीए ने आवेदन कर चुके छात्रों को 31 मई तक परीक्षा केंद्र बदलने, निवास का पात बदलने सहित कई तरह के संशोधन की अनुमति दी है।