Coronavirus: जापान ने 49 दिन बाद हटाया देशव्यापी आपातकाल, संक्रमण पर पाया काबू

by

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट के बीच जापान से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां कोरोना वायरस मामलों में दर्ज की गई गिरावट के बाद देश में लगाई गई इमरजेंसी (आपातकाल) को हटा लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जापान की जनता को दी है। सोमवार को शिंजो आबे ने ऐलान किया कि कोरोना वायरस के चलते देशभर में लगाई गई स्टेट ऑफ इमरजेंसी हो हटा लिया गया है। बता दें कि इस ऐलान के बाद उन इलाकों में भी प्रतिबंध समाप्त हो गया है जहां आपातकाल के चलते कामकाज ठप पड़े थे।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xjapan-1590424811.jpg.pagespeed.ic.MyS8URNm4D.jpg

एक इंटरव्यू में पीएम शिंजो आबे ने बताया कि हमने देश में इमरजेंसी हटाने के लिए काफी कड़े पैमाने तय कर रखे थे। हमने उन सभी पैमानों को छुआ है जिसके बाद स्टेट ऑफ इमरजेंसी को हटाने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा, जापान कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में कामयाब रहा है, हमने संक्रमण को फैलने से रोकने में कामयाबी हासिल की है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जापान में 7 अप्रैल, 2020 को इमरजेंसी लगाई गई थी। इसके बाद देश के कई इलाकों में बंद जैसे हालात थे।

बाकि देशों की तुलना में जापान में कोरोना वायरस के मामले कम दर्ज किए गए हैं। सोमवार तक यहां 16,550 मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि महामारी से जापान में कुल 850 लोगों की मौत हुई है। विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाले जापान में इमरजेंसी के चलते ऑफिस, फैक्ट्रियां और कामकाज बंद पड़े थे, अब इसमें तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है। पीएम शिंजो आबे के मुताबिक अब पूरे जापान में बिजनेस और उद्योग धंधे खोले जाने लगेंगे. इसके साथ ही स्कूलों को भी दोबारा से खोला जाएगा। बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस ने 54 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है वहीं, 3,46,434 लोगों की मौत महामारी के चलते हो चुकी है।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !