महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2436 नए कोरोना केस, 60 की मौत

by

मुंबई। देश में जानलेवा कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना संक्रमण के 2 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में राज्‍य में 2436 कोरोना के नए मामले सामने आए। इस तरह महाराष्‍ट्र में कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्‍या बढ़कर 52667 हो चुकी है। दिन भर में 60 और कोरोना मरीजों की मौत हो गए हैं। उधर मुंबई शहर में आज 38 मौतें हुई हैं।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xmumbai-1590423946.jpg.pagespeed.ic.tSTWhaH2ef.jpg

राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, कोरोना महामारी से सोमवार को 60 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद इससे महाराष्ट्र में अब तक मरने वालों की कुल संख्या 1695 हो गई है। हालांकि, सोमवार को 1186 लोगों को ठीक होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। इसके बाद अब तक महाराष्ट्र में कुल 15,786 कोरोना मरीजों को ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं सोमवार को मुंबई में कोरोना के 1430 नए केस सामने आए और 38 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। इसी के साथ मुंबई में कुल मामलों की संख्या 31,789 और मौतों की संख्या 1026 हो गई है।

झुग्‍गी बस्‍ती धारावी में कोरोना के 42 नए केस दर्ज किए गए। इस तरह यहां कुल मिलाकर 1583 कोरोना के मरीज मिल चुके हैं। मुंबई में ही एक 57 वर्षीय एक कांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो गई, जिससे इस महानगर में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 51 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या 1809 हो गई है।

इन 1809 में से कुल 194 पुलिस अधिकारी और 1615 पुलिस कर्मचारी शामिल हैं। कोरोना से अब तक 18 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी बात ये है कि इनमें से 678 पुलिसकर्मी ठीक हो चुके हैं। इस बीच महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्‍हाण को कोरोना संक्रमण के बाद सोमवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले भी एनसीपी नेता व कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !