Corona Update: शिमला और Bilaspur में चार नए मामले, एक्टिव केस हुए 150
हिमाचल में आंकड़ा पहुंचे 221, अब तक 5 की मौत
शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) का आंकड़ा 221 पहुंच गया है। साथ ही 150 एक्टिव केस हो गए हैं। शिमला (Shimla) में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है। मुंबई से आया 45 साल का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गुम्मा का रहने वाला है और प्रगति नगर में क्वारंटाइन में था। शिमला (Shimla) में आज चार मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही बिलासपुर (Bilaspur) जिला से भी तीन नए मामले सामने आए हैं। हिमाचल में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आ चुके हैं।
इसमें कांगड़ा (Kangra) जिला में 6, चंबा (Chamba) में चार, शिमला में चार, हमीरपुर में एक और बिलासपुर में तीन मामले सामने आए हैं। हिमाचल (Himachal) में 66 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। साथ ही पांच की अब तक मृत्यु हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर हिमाचल में दो कोरोना पॉजिटिव महिलाओं की मृत्यु हुई है। इसमें हमीरपुर की एक महिला की मौत पिछले कल रात को आईजीएमसी शिमला व मंडी के रत्ती तहसील बल्ह की महिला की मौत मेडिकल कॉलेज नेरचौक में आज करीब सवा चार बजे हुई है। वहीं हिमाचल में आज अब तक 1052 कोरोना सैंपल जांच को लिए हैं। इसमें 498 नेगेटिव रहे हैं।