https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/jyoti-2.jpg

पिता को लेकर Gurugram से Bihar की साइकिल यात्रा करने वाली ज्योति के सम्मान में डाक टिकट जारी

राजद ने ईनाम के तौर पर दिए 50 हजार, सपा ने किया था 1 लाख देने का ऐलान

पटना। हरियाणा स्थित गुरुग्राम (Gurugram) से अपने पिता को साइकिल से लाने वाली बिहार (Bihar) की ज्योति इन दिनों हर तरफ चर्चा में हैं। दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक उमेश चंद्र प्रसाद ने माई स्टांप पर ज्योति की तस्वीर के साथ डाक टिकट (Postage stamp) जारी कर उसे सम्मानित किया है। उमेश चंद्र प्रसाद ने खुद ज्योति के गांव पहुंच कर उसे यह डाक टिकट देकर सम्मानित किया। फेरारी क्वीन का दर्जा देते हुए अधीक्षक ने 5100 रुपए का चेक देकर ज्योति को आर्थिक मदद के साथ-साथ अंग वस्त्र भी प्रदान किए।

तेजस्वी यादव ने ज्योति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की

डाक विभाग से सम्मान पाकर ज्योति ने एक साथ डाक विभाग और देश के पीएम को इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर जिला राजद की टीम ने ज्योति को बेहतर शिक्षा व्यवस्था की शुरुआत के लिए 50 हजार नगद राशि दी। राजद नेताओं की मौजूदगी में तेजस्वी यादव ने ज्योति से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की। इधर, वीआईपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सहनी ने भी पार्टी की तरफ से ज्योति को 10 हजार रुपए दिये। बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी ज्योती को 1 लाख रुपए देने का ऐलान किया था।

इवांका ट्रंप से मुलाक़ात करना चाहती है ज्योति

वहीं पिता को बैठाकर 1200-किलोमीटर साइकल चलाने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप द्वारा तारीफ के बाद बिहार की 15-वर्षीय ज्योति कुमारी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि इवांका कौन हैं। ज्योति ने कहा, ‘उनके ट्वीट के बाद कुछ मीडियाकर्मियों ने उनके बारे में बताया, एक दिन उनसे ज़रूर मिलना चाहूंगी।’ इवांका ने ज्योति की यात्रा को ‘धैर्य की खूबसूरत उपलब्धि’ बताया था।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group