https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/kia-care-2.jpg

Covid-19 के कहर के बीच फ्री में Car सैनेटाइज कर रही ये कंपनी; लॉन्च किया नया कैंपेन

कार की सर्विसिंग के दौरान हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड को सुनिश्चित किया जाएगा

नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच लोगों के बीच साफ़ सफाई को लेकर काफी जागरूकता आई है। इस बात को ध्यान में रखते हुए किआ मोटर्स इंडिया ने ‘किआ केयर’ कैंपेन शुरू किया है। इस कैंपेन के तहत सीमित अवधि के लिए कारों को ‘फर्स्ट कम, फर्स्ट सर्व’ बेसिस पर फ्री में सैनिटाइज (Free car sanitizing) किया जाएगा। कैंपेन के तहत कार की सर्विसिंग के दौरान हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड को सुनिश्चित किया जाएगा।

कैंपेन किया मोटर्स इंडिया के 192 सर्विच टच प्वॉइंट्स नेटवर्क से चला रहा

इसके साथ ही कोरोना काल में कंपनी की तरफ से ग्राहकों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए है पिक एंड ड्रॉप की सुविधा ऑनलाइन मुहैया कराई जा रही है। ग्राहक किआ लिंक ऐप से सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह कैंपेन किया मोटर्स इंडिया के भारत में मौजूद 192 सर्विच टच प्वॉइंट्स नेटवर्क से चलाया जा रहा है। किया के टच प्वॉइंट्स 160 शहरों में मौजूद हैं। इस विषय पर कंपनी की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि Kia Care कैंपेन विशेष रूप से तीन बड़े स्तरों- व्हीकल सेफ्टी, नेटवर्क सेफ्टी और कस्टमर सेफ्टी पर हाइजीन की जांच रेगुलेट करने के लिए है।

ग्राहक को सुरक्षा के साथ किया व्हीकल की सर्विस की पेशकश

नया किया केयर कैंपेन ‘Kia Promise to Care’ एश्योरेंस के तहत आता है। कैंपेन में नई हाइजीन जांच और उपायों को शामिल किया गया है ताकि ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता न हो। कंपनी की तरफ से बताया गया कि कोविड19 प्रभाव के चलते हमने इस प्रोग्राम को लॉन्च किया है। इसके दायरे में न केवल व्हील हाइजीन आता है बल्कि कंपनी के सर्विस सेंटर और स्टाफ भी आते हैं। इसके जरिए हम ग्राहक को इस मुश्किल घड़ी में सुरक्षा के साथ किया व्हीकल की सर्विस की पेशकश कर रहे हैं।

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group