Rampur: अस्पताल में इलाज करवाने आया बच्चा दूसरी मंजिल से गिरा, IGMC रेफर
हादसा महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में हुआ
रामपुर बुशहर। शिमला जिला के रामपुर बुशहर में एक बच्चा अस्पताल (Hospital) की दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। इस हादसे में बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला (Shimla) रेफर कर दिया है। हादसा महात्मा गांधी सेवा चिकित्सा परिसर खनेरी में सोमवार को हुआ। मिली जानकारी के अनुसार 13 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र जीवा राम निवासी गांव बरी जिला किन्नौर सोमवार को अपने परिजनों के साथ उपचार करवाने के लिए खनेरी अस्पताल आया हुआ था।
इस बीच जब वह इमरजेंसी वार्ड के बाहर बैठा तो अचानक वह पीछे की ओर गिर गया। हालांकि आसपास खड़े लोग उसे पकड़ने के लिए लपके लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बच्चा नीचे गिर चुका था। लोगों ने तुरंत उसे नीचे जाकर उठाया और अस्पताल के अंदर ले गए। जहां चिकित्सकों ने जांच करने पर पाया कि उसके सिर पर चोट आई है और उसकी एक बाजू भी टूट गई है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया है। फिलहाल बच्चा खतरे से बाहर बताया जा रहा है।