https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

दो पक्षों में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर पथराव, पुलिसकर्मी समेत तीन घायल, चार हिरासत में

by

डेहरी नगर थाना क्षेत्र के जक्की बिगहा नहर के समीप दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर सोमवार की रात लोगों ने पथराव कर दिया। पथराव में नगर थाना के एक पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए। जिनका इलाज अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है।

घटना के बारे में बताया जाता है, कि जक्की बिगहा नहर पर बसे झुग्गी-झोपड़ी मुहल्ले में कुछ युवक चंदन शर्मा के दरवाजे के समीप बैठकर नशे का सेवन कर रहे थे। जिसे देख चंदन कुमार व उसके परिजनों ने दरवाजे के सामने नशे का सेवन नहीं करने को कहा। लेकिन, युवक नहीं माने और उल्टे मारपीट पर उतारू हो गए। जब आसपास के लोगों ने विरोध किया, तो नशे में धुत लोगों ने चंदन शर्मा व उसके परिजनों को घर से खींच कर पिटाई कर दी। घटना की सूचना किसी ने दूरभाष पर पुलिस को दी। 

मिली सूचना के बाद नगर थाने की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची ही थी, कि बड़ी संख्या में हाथों में पत्थर लिए महिला-पुरुष ने एक साथ पुलिस पर जमकर पथराव कर दिए। पथराव को देख पुलिस भागने लगी। इसी दौरान पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जबकि दो पक्षों के पथराव में चंदन कुमार व एक अन्य महिला घायल हो गई। पुलिस पर पथराव की सूचना पाकर एएसपी संजय कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, डालमिया थाना की पुलिस व क्विक रिस्पांस टीम की पुलिस बल स्थल पर पहुंचे। तथा पथराव कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। 

बड़ी संख्या में पुलिस को देख पथराव करने वाले भाग खड़े हुए। पुलिस के अनुसार पथराव करने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। एएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास छापेमारी कर एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। तथा घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। एएसपी ने बताया कि घटना में शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।
फोटो-