Gold price: सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट, जानिए भारत में क्या चल रहा है भाव

by

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट कमजोर वैश्विक रुख की वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रहने की संभानाओं के बीच सोमवार को सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.57 डॉलर की गिरावट के साथ 1,726.18 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, अमेरिका में सोना वायदा 0.5% गिरकर 1,726.60 डॉलर प्रति डॉलर पर रहा।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xfergtbh-1578469590-jpg-pagespeed-ic-pxqs9o6whr-1590413375.jpg

सोने की कीमतों में उछाल

बाजार विशेषज्ञों की राय पर भरोसा करें तो इस हफ्ते वायदा बाजार में इसकी कीमत 47,800 से लेकर 48,000 हजार के आस-पास रह सकती है। भारत में सोने की कीमतों में उछाल देखा गया है, सोमवार को भारतीय बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 47,930.00 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 46,120.00 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंची।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xgold-600-1572417675-jpg-pagespeed-ic-pgydf5uapp-1590413392.jpg

लॉकडाउन में ढील का दिखा असर

चांदी की कीमतों की बात करें तो लॉकडाउन में ढील के बाद कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। भारतीय बाजार में आज चांदी 48,370 रुपये प्रति किलीग्राम पर पहुंची। बता दें कि सोने की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी, देश में गोल्‍ड ईटीएफएस के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर भी निर्भर करता है। जब गोल्‍ड ईटीएफ खरीदते हैं तो यह इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों के बढ़ने का कारण बनता है जो अंतत: चेन्‍नई में सोने की कीमतों पर असर डालता है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xgold-111-1562313656-1578383981-jpg-pagespeed-ic-5fw5n0s2do-1590413383.jpg

सोने की कीमतों में रह सकती है तेजी

विशेषज्ञों का कहना है कि आज ही शुरू हुए हफ्ते में सोने की कीमतों में सकारात्मक रुख रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की वजह से कमजोर वैश्विक आर्थिक स्थिति का फायदा सोने को मिलेगा। एंजेल ब्रोकिंग में कमोडिटी और करेंसी रिसर्च के पूर्व वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि इस सप्ताह सोने और चांदी की कीमतों में सकारात्मकर रुख देखने को मिल सकता है।

https://hindi.oneindia.com/img/2020/05/xsonbhadragoldmine-1582429607-jpg-pagespeed-ic-dcwf0fhrl--1590413468.jpg

47,800 रुपये तक पहुंच सकता है दाम

कमजोर वैश्विक आर्थिक रुख का सोने की कीमतों पर फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि वायदा बाजार के कारोबार के दौरान जून के सौदों में सोना की कीमत 47,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है। हालांकि ईद-उल-फित्र की वजह से सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) बंद रहा अब मंगलवार को बाजार दोबारा खुलेंगे।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मॅट्रिमोनी में - निःशुल्क रजिस्टर करें !