https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/curfew-2-4.jpg

ब्रेकिंग: हिमाचल में जारी Covid-19 कर्फ्यू 30 जून तक बढ़ाया गया

यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच प्रदेश सरकार ने पूरे सूबे में कोविड-19 कर्फ्यू (Covid-19 Curfew) 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। आपराधिक दण्ड संहिता की धारा 144 (1) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 24 मार्च, 2020 को जारी आदेश द्वारा घोषित कर्फ्यू को 30 जून, 2020 तक बढ़ा दिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने बीते दिन हुई कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया था। सभी जिले के डीसी को इसके लिए अधिकृत किया था।

यह भी पढ़ें: BJP ने अनुसूचित जाति व ओबीसी मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष किए घोषित

इन आदेशों के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में कर्फ्यू ढील पूर्व की भान्ति जिलों के हिसाब से तय समय तक ही रहेगी। वहीं सांय 07:00 बजे से प्रातः 07:00 बजे तक आवश्यक गतिविधियों को छोड़कर व्यक्तियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध रहेगा। यह आदेश तुरन्त प्रभाव से लागू हो गए हैं तथा 30 जून, 2020 तक प्रभावी रहेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सूबे में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिल है। ऐसे में प्रदेश की जयराम सरकार ने एहतियात के तौर पर प्रदेश में लागू कर्फ्यू को 30 जून तक के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।