...अगर ऐसा हुआ तो अभी और खेलेंगे माही
नई दिल्ली : भारत के क्रिकेट प्रेमियों के लिए इस वक्त जो सवाल सबसे ज्यादा मुश्किल और टेंशन देने वाला बन चुका है, वह यह है कि उनके चहेते महेंद्र सिंह धौनी का क्रिकेट अब वे कभी देख भी पाएंगे या नहीं! लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन की मानें तो क्रिकेट की दुनिया में अब ऐसे कई अजूबे देखने को मिल सकते हैं और हम अपने कई पसंदीदा खिलाडियों को पहले से ज्यादा समय तक खेलते हुए देख सकते हैं।
असल में, कोविड-19 ने एक और जहां पूरे खेल जगत को रोक दिया है, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण कुछ खिलाड़ियों का करियर बढ़ सकता है। मार्च के मध्य से ही इस महामारी के कारण पूरा विश्व थम सा गया है और खेल गतिविधियां बंद हैं।
पीटरसन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा, "मुझे लगता है कि इस मजबूरी के ब्रेक के कारण न जाने कितने महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के करियर बढ़ गए हैं। दबाव से मानसिक छुट्टी उन्हें खेल से दोबारा प्यार करने में उनकी मदद करेगी और यह देखना दिलचस्प होगा।"
यह भी पढें : सलाइवा बैन पर बोले ब्रेट ली और डु प्लेसिस, अच्छी पहल लेकिन इसे लागू करना मुश्किल
बता दें कि इस महामारी के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को भी अनश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इसी कारण अक्टूबर-नवंबर के बीच होने वाले टी-20 विश्व कप पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
यह भी पढें : जोश बटलर ने IPL को बताया दुनिया का दूसरा सबसे सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट, जानें पहले नंबर पर कौन