https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/pulwama.jpg_1590430824_618x347.jpeg
फाइल फोटो

J-K: सुरक्षाबलों ने पुलवामा के दो गांवों में चलाया कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन

दोनों गांवों के सभी एंट्री-एग्जिट पॉइंट्स को सील कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की भारी टुकड़ी तैनात की गई है. हालांकि आतंकियों से मुठभेड़ की अभी कोई सूचना नहीं है.

सुरक्षाबलों ने सोमवार शाम को दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिले के दो गांवों में कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन चलाया. इस रिपोर्ट के दाखिल होने तक दोनों गांवों में तलाशी अभियान जारी था.

सूत्रों के मुताबिक, 53 राष्ट्रीय राइफल्स, स्थानीय पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और अर्धसैनिक बल CRPF की 183 बटालियन के जवानों ने हंजवानी मोहल्ला और पुत्रीगाम गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद डोर टू डोर तलाशी अभियान शुरू किया.

दोनों गांवों के सभी एंट्री-एग्जिट प्वाइंट्स को सील कर दिया गया है. इन क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की भारी टुकड़ी तैनात की गई है. हालांकि आतंकियों से मुठभेड़ की अभी कोई सूचना नहीं है.

JK: कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिला 'जासूस' कबूतर, ग्रामीणों ने पकड़ा

इससे पहले कुलगाम जिले के खुर गांव में सोमवार सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान दो आतंकी मार गिराए गए. एनकाउटंर के दौरान कुछ जगहों पर झड़प की खबर थी. इसके बाद कुलगाम और शोपियां जिले में मोबाइल इंटरनेट को बंद कर दिया गया है.

सुरक्षाबलों के अनुसार, कुलगाम के दमहल हांजीपोरा के खुर गांव में आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इस इनपुट के बाद आज यानी सोमवार सुबह कॉर्डन और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की ज्वाइंट टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.