https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/eid-2.jpg

अलीगढ़ में Eid पर बवाल: नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, पुलिस के साथ भी अभद्रता

मेवाती व कुरैशीयों के बीच यह झड़प हुई, पूरे इलाके में जमकर पथराव हुआ

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (Aligarh) से ईद (Eid) के दिन दो पक्षों के बीच झड़प का मामला सामने आया है। अलीगढ़ जिले के दादों कस्बा में सोमवार को मस्जिद में ईद की नमाज पढ़ने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। रिपोर्ट्स के अनुसार मेवाती व कुरैशीयों के बीच यह झड़प हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में जमकर पथराव हुआ। वहीं, सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस (Police) के साथ अभद्रता किए जाने की खबर भी आई है।

तनाव देखते हुए मस्जिद के पास भारी मात्रा में पुलिसबल की तैनाती की गई है

इस पूरे बवाल में 4 लोगों के घायल होने की खबर मिली हैं। वहीं पुलिस द्वारा 8 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) भी किया गया है। बताते हैं कि मस्जिद कमेटी में शामिल कुछ लोगों ने नमाज की थी। इन लोगों ने नमाज के लिए आए अन्य लोगों को रोका तो विवाद हो गया। तनाव देखते हुए मस्जिद के पास भारी मात्रा में पुलिसबल की तैनाती की गई है। गौरतलब है कि देश भर में चल रहे लॉकडाउन को लेकर मंदिरों में पूजा व मस्जिदों में नमाज पढ़ने को लेकर रोक लगा रखी है।

यह भी पढ़ें: Eid के दिन फिर सड़कों पर निकले राहुल गांधी: Taxi Driver से की बात

मुस्लिम समाज के ही दो पक्ष आमने सामने आए, जमकर पथराव व मारपीट हुई

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दादों में मस्जिदों कमेटी के पदाधिकारी चुपके से ईद की नमाज पढ़ने के लिए आ गए। इसकी जानकारी जब मुस्लिम समाज के लोगों को लगी तो वे नाराज हो गए। इकट़ठा होकर मस्जिदों के पास आ गए। इसको लेकर कमेटी के लोग व अन्‍य नमाजियों में विवाद हो गया। मुस्लिम समाज के ही दो पक्ष आमने सामने आ गए। जमकर पथराव व मारपीट हुई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह स्थित पर काबू पाते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।