https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

Bihar Board 10th result 2020: छात्रों के लिए अच्छी खबर, 85 फीसदी से अधिक उत्तीर्णता की संभावना

by

Bihar Board 10th result 2020 :  बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं के परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे घोषित होने वाले हैं। लेकिन इससे पहले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। सूत्रों के अनुसार, इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 85 छात्रों के सफल होने संभावना है।

रिजल्ट पिछले साल से बेहतर रहने की संभावना है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार रिजल्ट 85 फीसदी से अधिक होगा। पिछली बार 80.73 फीसदी रिजल्ट रहा था। इस बार रिजल्ट में छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्नों का फायदा होगा। इससे रिजल्ट का पास प्रतिशत बढ़ सकता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर देख सकते हैं। इसके अलावा परीक्षार्थी आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की वेबसाइट  livehindustan.com के 'बोर्ड रिजल्ट' पेज पर देख सकेंगे। मैट्रिक रिजल्ट घोषित होने के बाद यहां आपको रिजल्ट के डायरेक्ट लिंक भी उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

स्तुनिष्ठ प्रश्नों के अंक बढ़ा सकते हैं सफलता का प्रतिशत
मैट्रिक 2020 में पहली बार बोर्ड ने सभी विषयों में वस्तुनिष्ठ प्रश्नों में 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प छात्रों को दिया था। यानी 100 अंकों की परीक्षा में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। इनमें 50 प्रश्न का जवाब छात्रों को देना था। इसका फायदा इस बार के रिजल्ट में भी दिखेगा। 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न होने से वस्तुनिष्ठ प्रश्न का उत्तर देने में छात्रों को सुविधा मिली। बोर्ड सूत्रों की मानें तो इस बार 85 फीसदी तक उत्तीर्णता की संभावना है। ज्ञात हो कि 2019 में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे। 

बिहार बोर्ड 10वीं 2019 की महत्वपूर्ण बातें -
बिहार बोर्ड 10वीं 2019 का रिजल्ट 6 अप्रैल 2019 को दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया था। बिहार बोर्ड वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2019 का आयोजन 21 फरवरी, 2019 से 28 फरवरी, 2019 तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इसमें 16,60,609 स्टूडेंट्स ने परीक्षा फार्म भरा था। इनमें 8,37,075 छात्राएं थीं और 8,23,534 छात्र। मैट्रिक रिजल्ट 2019 में कुल 2,90,666 स्टूडेंट्स फर्स्ट डिविजन में, 5,56,131 स्टूडेंट्स सेकेंड डिविजन में और 4,54,450 स्टूडेंट्स थर्ड डिविजन में पास हुए थे। पिछले साल 10वीं कुल 13,20,036 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 6,83,990 छात्र और 6,36,046 छात्राएं पास हुई थीं। यानी कुल 80.73 % पास हुए। वहीं कुल 3,14,813 विद्यार्थी फेल भी हुए थे। टॉपर्स की कैटगरी में सिमुलतला आवासीय विदयालय के छात्रों ने परचम लहराया था।