https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

उन्नाव दुष्कर्म मामले में ट्वीट के लिए कांग्रेस नेता अलका लांबा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

by

उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव रेप मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ऐश्वार्य सेंगर ने कांग्रेस नेता अलका लांबा द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई है।

लांबा ने ट्वीट किया था कि कुलदीप सिंह सेंगर को प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के इशारे पर अदालत से जमानत मिली है। ऐश्वार्य ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रांतवीर को एक शिकायत सौंपते हुए ट्वीट को राजनीतिक साजिश और फर्जी बताया।

ऐश्वार्य ने कहा कि लांबा ने फर्जी ट्वीट करके उनके पिता को जमानत मिलने की बात कही, जबकि सेंगर को जमानत नहीं मिली है। ऐश्वार्य ने कहा कि उनके वकील ने पिता की जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्नाव के एसपी ने कहा, "पूर्व विधायक की बेटी ने आरोप लगाया है कि अलका लांबा और धरना पटेल की ओर से कुछ आपत्तिजनक ट्वीट किए गए। इस संबंध में नगर कोतवाली में एक मामला दर्ज किया जा रहा है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

कुलदीप सेंगर जेल में काट रहा 10 साल की सजा

उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हत्या मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर समेत सात अन्य को दस साल कैद की सजा सुनाई थी। अदालत ने इस मामले में सेंगर और उनके भाई अतुल सेंगर को पीड़िता के परिवार को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश भी दिया था। सजा सुनाने के दौरान जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने कहा कि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि कानून का उल्लंघन किया गया है। सेंगर एक सार्वजनिक पदाधिकारी थे और उन्हें कानून का पालन करना चाहिए था। जिस तरह अपराध किया गया है, उदारता का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।

सेंगर और उसके भाई अतुल को पीड़िता को उसके पिता की हत्या करने के हर्जाने के तौर पर 10 लाख रुपये देने के लिए कहा गया था। न्यायाधीश ने कहा, 'इसमें चार नाबालिग बच्चे हैं, जिसमें तीन बच्चियां और एक लड़का है। उन्हें उनके पैतृक स्थान से भी बेदखल कर दिया गया है।' सेंगर सहित 7 लोग, जिसमें उसका भाई और 2 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं, उन्हें हत्या का दोषी ठहराया गया था।

कोर्ट ने इस मामले में सेंगर को दोषी करार देते हुए कहा था कि जिस तरीके से पीड़िता के पिता की हत्या की गई थी, वह जधन्य था। पुलिस कस्टडी में पीड़िता के पिता की नौ अप्रैल 2018 को हत्या हो गई थी।