Uttarakhand: छह दिनों में तीन गुना से ज्यादा हो गए मरीज, संक्रमितों की संख्या हुई 332
मरीजों के बढ़ने की दर से सरकार की परेशानी भी बढ़ गई है
देहरादून। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड (Uttarakhand) में को कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। सूबे में पिछले छह दिनों में कोरोना मरीज तीन गुना से ज्यादा हो गए। इससे पहले राज्य में कोरोना के मरीजों के बढ़ने की रफ्तार बेहद धीमी थी। राज्यभर में कोरोना मरीजों के सामने आने की शुरुआत 15 मार्च को हुई थी। ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश में सोमवार को कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें चंपावत में दो, देहरादून में एक, हरिद्वार में तीन, पौड़ी में तीन, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में एक और उधमसिंह नगर में चार संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 332 पहुंच गई है।
राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 4.18 दिन है, जो देश की तुलना में कम है
मरीजों के बढ़ने की दर से सरकार की परेशानी भी बढ़ गई है। आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में मरीजों के बढ़ने की रफ्तार और तेज हो सकती है। इससे राज्य के अस्पतालों पर दबाव बढ़ सकता है। राज्य में कोरोना मरीजों का ग्राफ पिछले एक सप्ताह में इस कदर बढ़ा कि दोगुना होने की दर भी 45 दिन से घटकर चार दिन से कुछ अधिक रह गई है। रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 4.18 दिन है, जो देश की तुलना में कम है। देश में कोरोना मरीजों के दोगुने होने की दर 12 दिन के करीब है। माना जा रहा है कि मरीजों के बढ़ने की रफ्तार यदि यही रही तो डबलिंग रेट और कम हो सकता है।
क्वरंटाइन सेंटर में रुकी महिला के साथ पुलिसकर्मी ने की रेप की कोशिश
इस सब के बीच सूबे के उधमसिंह नगर की किच्छा विधानसभा के पुलभट्टा क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर में एक नव विवाहिता के साथ पुलिसकर्मी द्वारा रेप की कोशिश का एक शर्मनाक मामला सामने आया है। मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर पुलिस के सिपाही को बर्खास्त कर दिया गया है। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी शराब के नशे नवदम्पत्ति के पास दूसरी मंजिल पर पहुंचा और नवविवाहिता को नीचे की मंजिल में बने कमरे में हाथ पकड़ कर ले जाने लगा। दोनों पति-पत्नी के विरोध करने पर कहने लगा कि महिलाओ के लिए नीचे रहने की व्यवस्था है। इसे नीचे मेरे साथ चलना होगा। लेकिन जब पीड़ित महिला ने जाने से मना कर दिया तो पुलिसकर्मी ने मारपीट की और उसके कपड़े फाड़ने की कोशिश की। मामले की जांच की जा रही है।यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का Air India को आदेश, 10 दिन बाद ना हो Middle Seat की बुकिंग