https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी के भाई नेहल की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ी, अहम सबूत नष्ट करने के हैं आरोप

by

पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भाई नेहल मोदी की गिरफ्तारी की संभावना बढ़ गई है। उसके खिलाफ इंटरपोल की ओर से जारी रेड कॉर्नर नोटिस पब्लिक व्यू में वापस आ गया है, जिससे इस हजारों करोड़ रुपये के इस धोखाधड़ी मामले में उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई में तेजी आने की संभावना है।

पीएनबी से जुड़े 13,000 करोड़ रुपये के फर्जीवाड़े में सह-आरोपी नेहल मोदी ने अपने खिलाफ इंटरपोल नोटिस को चुनौती दी थी, जिसके बाद पब्लिक व्यू से इसको हटा दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक, उसकी अपील को इंटरपोल ने खारिज कर दिया है और अब नोटिस वेबसाइट पर फिर पब्लिक व्यू के लिए उपलब्ध है। नेहल मोदी बेल्जियम का नागरिक है और माना जा रहा है कि इस वक्त वह वहीं है। नेहल के खिलाफ रेड नोटिस सितंबर 2019 में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उपलब्ध कराए गए सबूतों के आधार पर जारी किया गया था।

जांच एजेंसियों के मुताबिक, नेहल ने भाई नीरव के इशारे पर पीएनबी घोटाले में कथित रूप से अहम सबूत नष्ट कर दिए। हालांकि, रेड नोटिस को चुनौती दी गई और इसे अक्तूबर 2019 में इंटरपोल ने पब्लिक व्यू से निष्क्रिय कर दिया था।

नीरव मोदी प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई सितंबर तक टल चुकी है
हाल ही में ब्रिटेन की अदालत ने हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण मामले पर सुनवाई सितंबर तक टाल दी थी। नीरव मोदी भारत में करीब दो अरब डॉलर की धोखाधड़ी और मनी लांड्रिंग मामले में वांछित है। अदालत अब इस मामले पर सुनवाई सात सितंबर से दोबारा शुरू करेगी। लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत के जिला जज सैमुअल गूजी ने 49 वर्षीय मोदी को दक्षिण-पश्चिम लंदन की वैंड्सवर्थ जेल से उनकी 28 दिन की रिमांड सुनवाई कॉल पर वीडियो लिंक के जरिये पेश होने की तारीख 11 जून तय की है।