मुंबई में खौफ बनी यह बस्ती, महाराष्ट्र में 52 हजार से पार हुई कोरोना
मुंबई: भारत में कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घण्टे में 2436 कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं राज्य में पिछले 24 घंटे में 60 लोगो की मौत कोरोना वायरस की वजह से हो गई है। कुल मौत की बात करें तो राज्य में अब तक 1695 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है. वहीं कुल मामले की संख्या महाराष्ट्र में बढ़कर 52667 तक पहुंच गया है।
मुंबई में खौफ बनी यह बस्ती
वहीं एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी मानी जाने वाली धारावी मुंबई में खौफ बन गई है। यहां लगातार बढ़ रहे मामले की वजह मुंबईवासियों की जान आफत में आ गई है। यहां रविवार को अकेले कोरोना के 42 नए मामले सामने आए है। इस इलाके से कुल मामलों की संख्या 1583 है। आज कोई मौत नहीं हुई है। इस बात की जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी है।
कोरोना वायरस से संक्रमित मंत्री अस्पताल में भर्ती कराए गए
महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता को कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी संबंधित मंत्री के एक करीबी सहयोगी ने दी। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले वह दूसरे कैबिनेट मंत्री हैं। उनसे पहले राकांपा नेता एवं कैबिनेट मंत्री जितेंद्र आव्हाड इस घातक विषाणु से संक्रमित पाए गए थे। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा था कि मंत्री कुछ दिन पहले संक्रमण की चपेट में आए थे और उनका इलाज चल रहा है।
लीलावती हॉस्पिटल में है एडमिट
मंत्री मुंबई में पिछले सप्ताह कुछ बैठकों में शामिल हुए थे और फिर मराठवाड़ा में अपने गृह जनपद गए थे। उनके सहयोगी ने कहा कि सोमवार को मंत्री मुंबई के लिए रवाना हुए। उन्हें कोविड-19 के उपचार के लिए यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लक्षण दिखने के बाद मंत्री के नमूनों की जांच की गई जिसमें वह संक्रमित पाए गए। उन्हें आगे के उपचार के लिए लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'' इससे पहले, राज्य के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। मुंबई में एक अस्पताल में दो सप्ताह से अधिक समय तक उपचार के बाद वह ठीक हो गए थे।
अमरावती में कोविड-19 के 11 नये मामले, कुल संख्या बढ़ कर 175 हुई
अमरावती में कोविड-19 अस्पताल के एक चिकित्सक और तीन महीने की एक नवजात बच्ची सहित 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई। इसके साथ ही जिले में कुल मामले बढ़ कर 175 हो गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अचलपुर कस्बे का 46 वर्षीय सरकारी चिकित्सक 21 मई से पृथक-वास में था। उसके संक्रमित होने की सोमवार को पुष्टि हुई। उन्होंने बताया, ‘‘जो नवजात बच्ची संक्रमित हुई है, वह उस महिला की पोती है जिसकी संक्रमण से 21 अप्रैल को मौत हो गई थी। मुंबई के पास कल्याण में एक पुलिसकर्मी की पत्नी और उनका तीन साल के बेटे के भी संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। '' जिले में कोविड-19 के 82 मरीज उपचाररत हैं। अब तक 76 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं, जबकि 15 लोगों की मौत हुई है। वहीं, दो रोगियों को नागुपर भेज दिया गया।
महाराष्ट्र में सोमवार की सुबह तक कोविड-19 से पांच रोगियों की मौत
औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में रविवार की रात और सोमवार की सुबह के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि जीएमसीएच में वर्तमान में कोरोना वायरस से 70 लोग पीड़ित हैं जिनमें से नौ की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा, ‘‘रविवार की रात से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में सबसे कम उम्र का व्यक्ति 35 वर्ष का जबकि सबसे अधिक उम्र का व्यक्ति 75 वर्ष का है।
महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोविड-19 के 11 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 93 हुई
महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोविड-19 के 11 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को बताया कि इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सभी नये मामले रविवार को आए थे। इनमें से चार मामले लातूर शहर के हैं जबकि पांच मामले उदगीर और दो मामले अहमदपुर कस्बे के हैं।