https://www.livehindustan.com/static/images/default-images/default-image640x360.jpg

मणिपुर में भूकंप का झटका, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.5; गुवाहाटी और असम के कुछ हिस्सों में भी हिली धरती

by

मणिपुर में सोमवार (25 मई) की शाम को एक के बाद एक भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। यह जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने दी। भूकंप के दोनों झटके 13 मिनट के अंदर लगे।

पहले भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.5 मापी गई जिसका केंद्र रात आठ बजकर 12 मिनट पर मोइरांग शहर से 13 किलोमीटर दूर विष्णुपुर जिले में था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि इसके बाद दूसरे भूकंप की तीव्रता 2.6 थी जो इसी शहर से 20 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम दूर स्थित था

इस दौरान गुवाहाटी और असम के कुछ हिस्सों में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप के कारण किसी जानमाल की क्षति की फिलहाल सूचना नहीं है।