ब्रेकर्स की लगातार चौथी जीत, सुनील अंबरीश का ऑलराउंड प्रदर्शन
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
by जनसत्ता ऑनलाइनविंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 10वां मुकाबला सोमवार यानी 25 मई 2020 को खेला गया। सॉल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने बॉटनिक गार्डन रेंजर्स को सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेले गए मैच में 49 रन से हरा दिया।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स ने टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की। वह 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। 105 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेंजर्स की टीम 10 ओवर में 7 विकेट पर 55 रन ही बना सकी। उसके लिए रोमेल करेंसी ने सबसे ज्यादा 14 रन बनाए। ब्रेकर्स के लिए सुनील अंबरीश ने दो विकेट लिए।
इससे पहले ब्रेकर्स ने लगातार दूसरे मैच में 100 रन का स्कोर पार कर लिया। ब्रेकर्स ने निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन बनाए। सुनील अंबरीश लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक नहीं लगा सके। वे 41 रन बनाकर नाबाद रहे। कादिर नेड ने 24 रन की पारी खेली।
विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं। विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है।