चीन के वुहान शहर में फिर कोरोना का कहर, आए 51 नए मामले

1 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/coronavirus_ap-9_031420015708_052520085834.jpg
चीन कोरोना वायरस से निपटने का दावा कर रहा है लेकिन सच्चाई बिल्कुल इसके उलट है. वहां हर दिन कोरोना संक्रमित नए मामलों की पुष्टि हो रही है. चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक देश में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इनमें से अधिकांश वुहान से हैं. बता दें कि वुहान से ही इस वायरस के फैलने की शुरुआत हुई थी.

2 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/dsfdf_052520085834.jpg
कोरोना पर नियंत्रण के लिए बीते 10 दिनों में वहां छह मिलियन से ज्यादा लोगों का परीक्षण किया गया है. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (NHC) के मुताबिक रविवार को कोरोना संक्रमण के 11 मामले सामने आए हैं.

3 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/capture_052520085834.jpg
एनएचसी ने अपनी दैनिक रिपोर्ट में कहा है कि रविवार को चीन में घरेलू स्तर पर कोरोना का कोई भी संक्रमित केस सामने नहीं आया है जबकि स्वायत्तशासी क्षेत्र इनर मंगोलिया में 10 और सिचुआन प्रांत में 11 मामले सामने आए हैं.

4 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/fasdf_052520085834.jpg
स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान में, वुहान में 326 कोरोना संक्रमित और ऐसे लक्षणों वाले 396 लोग डॉक्टरों की देखरेख में हैं. वुहान नगरपालिका द्वारा जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, शहर में 14 से 23 मई के बीच 6 मिलियन से अधिक लोगों का न्यूक्लिक एसिड टेस्ट किया गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, शनिवार को शहर में करीब 1.15 मिलियन परीक्षण किए गए.

5 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/fdasfdsf_052520085834.jpg
न्यूक्लिक एसिड परीक्षण रक्त संचार की जांच के लिए एक तकनीक है जो संक्रमण के जोखिम को कम करता है. एनएचसी के मुताबिक रविवार तक, कुल 82,985 कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि 4,634 लोगों की मौत हुई है.