https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/092019/heatwave.jpg_1590417947_618x347.jpeg
प्रयागराज में भीषण गर्मी से परेशान पुलिस का एक जवान (फोटो-PTI)

उत्तर भारत में भीषण गर्मी, इस सीजन में पालम रहा सबसे ज्यादा गर्म

गर्मी से लोगों की हालत खराब है, सुबह से लेकर शाम तक लू का अहसास हो रहा है. दिल्ली के साथ साथ यूपी भी भयानक गर्मी की चपेट में है.

मई का महीना जब आराम से आधा बीत गया तो लोग पूछने लगे थे कि इस बार मौसम इतना मेहरबान कैसे? लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ही गर्मी ने अपने तेवर दिखा दिए. तेजी से चढ़ा पारा दिल्ली में 45 डिग्री तक जा पहुंचा है. अगले दो दिनों तक राजधानी में गर्मी का रेड अलर्ट है.

तपिश से लोगों की हालत खराब है, सुबह से लेकर शाम तक लू का अहसास हो रहा है. दिल्ली के साथ-साथ यूपी भी भयानक गर्मी की चपेट में है. गर्मी का सबसे ज्यादा असर प्रयागराज में है, जहां पारा 46 डिग्री के आसपास है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली समेत 5 राज्यों में गर्मी का रेड अलर्ट, 47 डिग्री तक जा सकता है पारा

दिल्ली सहित उत्तर भारत को भीषण गर्मी से राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के लोगों को लू के थपेड़ों का सामना करना होगा. गर्म हवाओं का दौर 27 मई तक जारी रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक गर्मी से अब तभी राहत मिलेगी जब केरल के तट पर 1 जून को मॉनसून दस्तक देगा.

दिल्ली में दिन में तेज धूप हो रही है और लू चल रही है. चिलचिलाती धूप और लू की वजह से लोग बाहर निकलने से बच रहे हैं. हालांकि लॉकडाउन है और लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं, लेकिन थोड़ी रियायत मिलने के बावजूद लोगों के रास्ते में गर्म हवा बाधा बन रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में और कहर बरपाएगी गर्मी, ऑरेंज अलर्ट जारी, बढ़ेगा लू का प्रकोप

दिल्ली में गर्मी का ये आलम है कि पूरे दिन लू चल रही है. सुबह 10 बजे भी मौसम में गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में औसतन 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा दर्ज किया गया. दिल्ली के सफदरजंग में 44, पालम में 46.2, लोधी रोड में 44 और आयानगर में 45.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पालम में दर्ज पारा इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक है.

वहीं केरल में क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख राजेंद्र कुमार जेनमणि ने कहा कि लू अपने चरम पर है. मौसम का रुख 27 मई तक इसी तरह रहेगा. 29 मई तक कुछ राहत मिलेगी क्योंकि जून के पहले सप्ताह में मॉनसून की शुरुआत केरल में होने की संभावना है. इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा.

इन शहरों में कितना दर्ज किया गया पारा

वाराणसी-46.6 डिग्री सेल्सियस

कानपुर-45.4 डिग्री सेल्सियस

झांसी-46.2 डिग्री सेल्सियस

देहरादून-39.8 डिग्री सेल्सियस

चंडीगढ़-42.5 डिग्री सेल्सियस

सिरसा-42.5 डिग्री सेल्सियस

हिसार-45.8 सेल्सियस

चुरु-47.5 डिग्री सेल्सियस

कोटा-46.5 डिग्री सेल्सियस