Orissa के भुवनेश्वर में फंसे 17 मजदूर पहुंचे Himachal, चेहरे पर लौटी रौनक
विधायक रामलाल ठाकुर ने किया वापसी का इंतजाम
बिलासपुर। उड़ीसा के भुवनेश्वर में फंसे 17 मजदूर आखिर हिमाचल (Himachal) वापस पहुंच गए हैं। मजदूरों को लेकर सोमवार को एक बस प्रदेश के सीमा नालियां में लगे नाके पर पहुंची। ये 17 मजदूर नैना देवी, नालागढ़ व एक ऊना जिला से संबंधित हैं। इन सभी मजदूरों (workers) के आने का किराया नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने दिया है। उन्होंने पहले भुवनेश्वर से दिल्ली तक ट्रेन का किराया 3500 रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट बनवाए, उसके बाद दिल्ली से नैना देवी तक बस का इंतजाम किया गया। भुवनेश्वर में कुल 19 मजदूर फंसे थे जिनमे से दो मजदूर नहीं आए हैं, जबकि 17 मजदूरों की सकुशल घर वापसी हो गई है।
अपने गृह जिला में पहुंचते ही इन मजदूरों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। उक्त मजदूरों ने बताया कि उड़ीसा के भुवनेश्वर (Orissa Bhubaneswar) में वो पल्लेदारी का काम करने गए थे, लेकिन वहां पर पहुंचते ही लॉकडाउन लग गया जिसके चलते ना तो उनके पास अपने जीवन यापन के लिए पैसे थे और ना ही वापसी का कोई साधन बचा था। सरकारी तंत्र की तरफ से जब इन मजदूरों के हाथ खड़े हो गए तब उन्होंने विधायक रामलाल ठाकुर से संपर्क साधा। इसके बाद रामलाल ठाकुर ने इन लोगों की घर वापसी का इंतजाम अपने खर्चे पर किया उक्त अभी लोगों ने रामलाल ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।