डमटाल अनाज मंडी का आलू-प्याज थोक कोरोबारी पाया Corona पॉजिटिव
अनाज मंडी में संपर्क की हो रही तलाश
रविंद्र चौधरी/डमटाल। प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी का आलू-प्याज का थोक कारोबारी कोरोना (Corona) पॉजिटिव पाया गया है। हेल्थ टीम (Health Team) द्वारा सर्वे कर एकत्रित की गई जानकारी के मुताबिक कोरोबारी को कुछ दिनों से खांसी व जुकाम था। उसने पठानकोट (Pathankot) शहर के एक प्राइवेट अस्पताल (Private Hospital) में चेकअप करवाया। डॉक्टर ने कोरोना जैसे लक्ष्ण दिखने पर उसे अमृतसर स्थित प्राइवेट लेबोरटरी में टेस्ट करवाने को कहा। अमृतसर में करवाए गए टेस्ट में कोरोबारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसे अमृतसर के एक हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है।
वहीं, हेल्थ विभाग ने पठानकोट के बिष्णु नगर में रह रहे फैमिली के 8 सदस्यों समेत 10 लोगों के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजकर परिवार के सदस्यों को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) किया है। यह व्यक्ति डमटाल में थोक का व्यापारी है और इसके पास रोजाना कई हिमाचल (Himachal) के जिलों से दुकानदार समान की खरीद करने आते हैं। डमटाल थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने कहा है कि प्रशासन को भी इसके बारे में जानकारी भेज दी गई है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि अनाज मंडी में कोरोबारी के संपर्क में कौन-कौन आया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति उक्त कोरोबारी के संपर्क में आया है तो वो अपनी जानकारी पुलिस (Police) थाना इंदौरा या हेल्थ विभाग हिमाचल प्रदेश को दे।