आटा गूंथ रही थी मां, बच्चियों ने डाल दी मिट्टी, चाकू से कर दी हत्या

1 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/thumbnail_2_555_052520074210.jpg
हरियाणा के हिसार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर एक मां ने सब्जी काटने वाले चाकू से अपनी दो बच्चियों को मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि बच्चियों ने आटा गूंथ रही मां की थाली में मिट्टी डाल दी थी. जिसकी वजह से मां को गुस्सा आया और उसने अपना आपा खो दिया. फिर महिला ने उसी चाकू से आत्महत्या करने की कोशिश की.

(Photo Aajtak)

2 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/3_555_052520074210.jpg
घायल महिला को हिसार के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है. पुलिस ने पति के बयान के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार राजस्थान के गांव भिराण के रहने वाले अहमद अपनी पत्नी चारयां और बच्चों के साथ खेदड गांव के पास में झुग्गी -झोपड़ी में रहता है और सड़क निर्माण में मजदूरी का काम करता है.

(Photo Aajtak)

3 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/thumbnail_1_555_052520074210.jpg
पुलिस ने बताया कि महिला का पति अपने काम पर चला गया था.  चारयां खाना बनाने की तैयारी कर रही थी.  तभी बच्चियों ने आटा गूंथने वाली थाली में मिट्टी डाल दी, जिसकी वजह से मां को गुस्सा आ गया. पहले मां ने बच्चियों को पीटा और बाद में सब्जी काटने वाले चाकू से वार करके दोनों बच्चियों की हत्या कर दी.

(Photo Aajtak)

4 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/thumbnail_download_555_052520074210.jpg
घटना की सूचना पाकर डीएसपी संजय बिश्नोई थाना प्रभारी कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल से चाकू बरामद किया और महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पति के बयान के आधार पर धारा 302, 309 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

(Photo Aajtak)

5 / 5

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/Photo_gallery/092019/thumbnail_4_555_052520074210.jpg
बरवाला के डीएसपी संजय बिश्नोई ने बताया कि हिसार के खेदड़ गांव में सड़क का काम करने वाले भाट परिवार की महिला चारयां ने अपनी दो बच्चियों की चाकू से हत्या कर दी. महिला की उम्र करीब 27 साल है, वहीं दोनों बच्चियों में एक तीन साल की और दूसरी की उम्र करीब एक साल थी.

(Photo Aajtak)