रात 2 बजे पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र से मांगी ट्रेन लिस्ट, शिवसेना ने दिया ये जवाब
by स्वप्निल रावल, एचटी,नई दिल्ली।देश के बाकी राज्यों के मुकाबले महाराष्ट्र सबसे ज्यादा कोविड-19 संक्रमण से प्रभावित है। लेकिन, प्रवासी मजदूरों को श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से लेकर जाने पर केन्द्रीय रेल एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और शिवसेना के राज्यसभा सदस्य संजय राउत के बीच शब्दबाण चल रहे हैं। संजय राउत ने आरोप लगाया है कि सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य होने के बावजूद महाराष्ट्र में रोजना प्रवासी मजदूरों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेन 50 फीसदी से भी कम है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की तरफ से यह कहने के बाद कि रेल अथॉरिटीज प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्य ले जाने के लिए जरूरत के सिर्फ 50 फीसदी ही मुहैया करवा पा रहा है, इसके कुछ घंटे बाद पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि वे 125 ट्रेन रोजाना चला सकते हैं लेकिन शर्त ये है कि वे खाली नहीं चलने चाहिए और उन्होंने यात्रियों की लिस्ट मांगी।
गोयल ने ट्वीट कर मांगी पैंसेंजर्स की डिटेल्स
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने कहा था कि उन्होंने रेल अथॉरिटीज से रोजाना 80 ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था लेकिन सिर्फ 40 चल रही हैं। गोयल ने ट्वीट करते हुए ठाकरे को जवाब देकर उनसे अगले एक घंटे में यात्रियों की डिटेल्स जैसे गंतव्य स्टेशन, मेडिकल सार्टिफिकेट्स आदि की मांग की। उसके बाद गोयल ने फिर ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार डेढ़ घंटे के बावजूद जरूरी सूचना देने में नाकाम रही। उन्होंने कहा कि 125 ट्रेनों की प्लानिंग में टाइम लगेगा और रेल अथॉरिटीज राज्य सरकार के अनुरोध को तब तक स्वीकार नहीं कर सकता जब तक वे पूरी डिटेल्स नहीं दे देते।
संजय राउत ने मुख्यमंत्री का बचाव करते हुए गोयल पर निशाना साधा। राउत ने कहा, “महाराष्ट्र सरकार ने एक लिस्ट रेल अथॉरिटीज को सौंपी है। पीयूष गोयल से सिर्फ एक अनुरोध है कि ट्रेन अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचना चाहिए। ट्रेन जो गोरखपुर जा रही है वह ओडिशा नहीं जाना चाहिए।”