कोरोना संकट ने दर्शकों को ईद पर Bollywood की सबसे बड़ी होने वाली टक्कर से किया महरूम
सलमान के फैंस हुए मायूस, राधे की रिलीज को किया गया पोस्टपोन
मुंबई। कोविड-19 (Covid-19) के चलते इस ईद पर बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे बडी होनी वाली टक्कर को देखने से दर्शक महरूम रह गए हैं। लॉकडाउन के चलते सिनेमाघरों में लंबे समय से ताले लगे हुए हैं, ऐसे में कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है। अगर कोरोना संकट का कहर ना होता तो लोग ईद पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी टक्कर के गवाह बनते। इस ईद पर सलमान खान (Salman Khan) की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बॉम्ब साथ रिलीज होनी तय थी। इन दोनों ही फिल्मों को ईद पर रिलीज करने की तैयारी थी, लेकिन इस कोरोना वायरस ने दर्शकों को इस जोरदार टक्कर को देखने से महरूम कर दिया।
सलमान खान की राधे को तो पोस्टपोन कर दिया गया है, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की लक्ष्मी बॉम्ब को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी चल रही है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दिया जाएगा। ऐसे में फैंस मायूस हैं, उन्हें इस बात का दुख है कि सलमान खान हर साल ईद (Eid) पर बड़ी हिट देते थे, लेकिन इस मर्तबा कुछ नहीं है। खैर, कोरोना संकट ने दर्शकों को बॉलीवुड की सबसे बड़ी होने वाली टक्कर से महरूम कर दिया है।