https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/05/aiport.jpg

आसमान में Lockdown खत्म होते ही यात्री हुए परेशान, Delhi Airport से 82 उड़ानें कैंसिल, नहीं मिली कोई जानकारी

कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाही की इजाजत का मिलना बताया गया

नई दिल्ली। आसमान में लॉकडाउन (Lockdown) खत्म होते ही यात्री परेशान होकर रह गए। कारण सीधा था, आज पहले ही दिन दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से 82 उड़ानें कैंसिल कर दी गई, लेकिन इस बाबत कोई जानकारी पहले नहीं दी गई। आधी रात को ही कई मुसाफिर दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे, लेकिन वहां उन्हें आखिरी वक्त में उड़ान कैंसिल होने की जानकारी मिली। दिल्ली से पोर्ट ब्लेअर, कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई, इंदौर की सुबह की फ्लाइट कैंसिल (Cancel) हो गई। मुंबई में भी ऐसा ही हाल था, गुवाहाटी की फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिली तो यात्री मायूस हो गए। कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाही की इजाजत का मिलना बताया जा रहा है।

अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर यात्री परेशान

दिल्ली एयरपोर्ट में 380 उड़ानें टेक आफ और लैंड करने वाली थी, जिसमें से अभी तक 82 विमानें कैंसिल हो चुकी हैं। इसके चलते अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हुए हैं। मुंबई एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने के लिए पहुंचे एक यात्री ने बताया कि ऑनलाइन फ्लाइट (Online flight) अभी भी ऑन टाइम दिखा रहा है, ट्रैवल एजेंट भी कह रहा है कि फ्लाइट 11 बजे उड़ान भरेगी, लेकिन एयरपोर्ट पर बताया जा रहा है कि फ्लाइट कैंसिल हो चुकी है। मुझे जानकारी मिली होती तो मैं एयरपोर्ट नहीं आता, क्योंकि यहां तक आने में ही भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। अब वापस जाने में ना जाने कितनी दिक्कत पेश आएगी।