बस्ती में कोरोना बम फूटा, क्वारंटीन 16 प्रवासी मिले कोरोना संक्रमित
by निज संवाददाता,बस्तीमुंबई से ट्रकों से लौटे 16 प्रवासी कामगार कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। यह सभी जिले के बार्डर पर स्थित एक इंटर कॉलेज में क्वारंटीन हैं। अब उन्हें एल वन हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में भर्ती कराया गया है। अब तक जिले में 140 कोरोना से संक्रमित केस आ चुके हैं। 43 डिस्चार्ज, दो की मौत, 95 एक्टिव केस हैं।
जिले की सीमा पर पचवस में स्क्रीनिंग कैम्प में रेंडम चयन कर प्रवासी कामगारों को अयोध्या प्रसाद इंटर कालेज विक्रमजोत में क्वारंटीन किया गया था। यहां से 21 मई की रात कामगारों का सैम्पल लिया गया। 22 को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर जांच के लिए भेजा गया। 24 मई की देर रात आई रिपोर्ट में 16 प्रवासी कामगार कोरोना से संक्रमित पाए गए। इन सभी को एल वन हास्पिटल जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में भर्ती करा दिया गया।
अयोध्या प्रसाद इंटर कालेज में 149 प्रवासी कामगार क्वारंटीन हैं। इसमें से 46 प्रवासी कामगारों का सैम्पल वायरस से रिएक्टिव है। अब कोविड 19 के कन्फर्मेशन की प्रक्रिया चल रही है। आशंका है कि इसमें से कई प्रवासी कामगार कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। वहीं बस्ती में बेहोश मिली गाजीपुर की महिला का डाटा भी बस्ती में जुड़ा था, अब उसे हटाकर गाजीपुर के मरीजों की संख्या में जोड़ दिया गया है।