Vincy Premier T10 League 2020, DVE vs SPB Playing 11: सुनील अंबरीश और लिंडन जेम्स में होगी टक्कर, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
Vincy Premier T10 League 2020, Dark View Explorers vs salt pond breakers (DVE vs SPB) Dream11 Team, Playing 11: विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
by जनसत्ता ऑनलाइनVincy Premier T10 League 2020, Dark View Explorers vs salt pond breakers (DVE vs SPB) Dream11 Team, Playing 11: विंसी प्रीमियर टी10 लीग 2020 का 14वां मुकाबला मंगलवार यानी 26 मई 2020 को खेला जाएगा। यह मैच डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स और साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के बीच सेंट विंसेंट एंड ग्रेनेडा में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
इस मैच में साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स के सुनील अंबरीस और कादिर नेड जलवा बिखेर सकते हैं। दोनों बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में अर्धशतक लगाए थे। ओपनिंग करते हुए दोनों ने शतकीय साझेदारी भी की है। दूसरी ओर, डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स के लिए कप्तान लिंडन जेम्स और एंड्रयू थॉमस ने बल्लेबाजी में बढ़िया हाथ दिखाए हैं। गेंदबाजी में डेरियस मार्टिन और सीलरोन विलियम्स गेंदबाजी में अपना जलवा बिखेर चुके हैं।
विंसी प्रीमियर टी10 लीग को सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस क्रिकेट एसोसिएशन (एसवीजीए) करा रहा है। विंसी प्रीमियर T10 लीग के सभी मैचों की Fancode ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी। मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
डार्क व्यू एक्स्प्लोरर्स : लिंडन जेम्स, डेरोन ग्रीव्स, कोडी हॉर्न, डेंसन होयते, शमोन हूपर, केंसली जोसेफ,सीलरोन विलियम्स, डेरियस मार्टिन, ओजे मैथ्यूज, केमरॉन स्ट्रफ, डेवियान बर्नम।
साल्ट पॉन्ड ब्रेकर्स : सिओन स्वीन, सुनील अंबरीस, रिकफोर्ड वाकर, डॉनवेल हेक्टर, कादिर नेड, जेरेमी लेन, उर्नेल थॉमस, डेलोर्न जॉनसन, जावेद हैरी, बेनिंटन स्टेपलटन, वेसरिक स्ट्रॉ।