Gujarat से हिमाचल पहुंचे मंडी के 82 लोग, Institutional Quarantine किए
ऊना से 4 एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया गया वापस
सुंदरनगर। कोरोना महामारी के संकट के बीच हिमाचल के लोग बाहरी राज्यो में फंसे हैं जिन्हें सरकार द्वारा लगातार ट्रेन और बस के माध्यम से हिमाचल प्रदेश लाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार देर रात गुजरात (Gujarat) से जिला मंडी के 82 लोगों को लेकर 4 बसें सुंदरनगर पहुंचीं। इन सभी लोगों को कड़ी पुलिस सुरक्षा के बिच सुंदरनगर तक 4 एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया गया। गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को मंडी जिला प्रशासन द्वारा स्थापित 3 इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) में रखा गया है। वहीं इन सभी लोगों की कोविड-19 की सैंपलिंग ली जाएगी। इसके बाद 7 वें दिन दोबारा सबकी सैंपलिंग होगी। अगर सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव होगी तो उन्हें संबंधित क्षेत्रों को भेजा जाएगा।
सुंदरनगर में 3 अलग-अलग जगहों पर ठहराया
एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रेन के माध्यम से ऊना और ऊना से एचआरटीसी बसों के माध्यम से मंडी जिला के 82 लोगों को सुंदरनगर लाया गया है। उन्होंने कहा कि इन्हें सुंदरनगर में 3 अलग-अलग जगहों पर ठहराया गया है। सभी लोगों का कोरोना सैंपल (Corona sample) लिया जाएगा और रिपोर्ट चेक की जाएगी। राहुल चौहान ने कहा कि अगले 7 दिन बाद दोबारा सैंपल लिया जाएगा। अगर फिर भी सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उन्हें होम क्वारंटाइन के लिए घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी लोगों की रहने-खाने की व्यवस्था प्रदेश सरकार द्वारा की गई है। बता दें कि रविवार को गुजरात से श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन के माध्यम से 547 हिमाचलियों की घर वापसी हुई है। इस ट्रेन में कांगड़ा से 210, हमीरपुर से 74, मंडी से 82, शिमला से 40, चंबा से 37, बिलासपुर से 23, ऊना से 47, सिरमौर 10, सोलन से 13, कुल्लू से 7 और किन्नौर व लाहुल-स्पीत से एक-एक यात्री आए हैं।