RRB NTPC 2020: RRB NTPC टाइप टेस्ट में क्या होगा? देखें जरूरी जानकारी
उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।
by जनसत्ता ऑनलाइनरेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही आरआरबी एनटीपीसी के एडमिट कार्ड जारी करने वाला है। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि एग्जाम कब होना है। RRB की तरफ से जल्द ही एग्जाम एजेंसी को ग्रीन सिग्नल मिलने की उम्मीद है। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद एजेंसी एग्जाम की प्रक्रिया शुरू कर देगी। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को इस बात का ध्यान रखना है कि एडमिट कार्ड केवल ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। किसी भी दूसरे माध्यम से किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।
उम्मीदवारों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और उसका प्रिंट आउट लेकर परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो आईडी प्रूफ भी लेकर जाना होगा। ऑनलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों को स्क्रीन पर एक बार में एक ही सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार सवाल का जवाब दे सकते हैं या सवाल स्किप कर सकते हैं। इसके बाद ही स्क्रीन पर अगला सवाल दिखाई देगा। उम्मीदवार एक बार में एक ही सब्जेक्ट के सवाल देख पाएंगे। 20 मिनट पूरे होने पर अगला सब्जेक्ट अपने आप एक्टिव हो जाएगा।