https://images.jansatta.com/2020/05/flight-620x400.jpg?w=680
India Domestic Flights Resume: कोरोना संकट के बीच घरेलू उड़ानें चालू। (फोटोः विशाल श्रीवास्तव)

India Domestic Flights ResumeHighlights: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए फ्लाइट की मिडिल सीट रहेगी खाली

विमान में बीच की सीट पर यात्रियों को बैठाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसपर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट में बीच की एक सीट खाली छोड़ने के लिए कहा है।

by

कोरोना संकट के बीच आज से देश में घरेलू उड़ानें शुरू हो गई हैं। इसी बीच विमान में बीच की सीट पर यात्रियों को बैठाने को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इसपर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फ्लाइट में बीच की एक सीट खाली छोड़ने के लिए कहा है। हालांकि कोर्ट ने 10 दिन का समय दिया है इसके बाद फ्लाइट में मिडिल सीट की बुकिंग नहीं होगी। दरअसल यह याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश के खिलाफ लगाई गई थी जिसमें कोराना वायरस के कारण विमान में बीच की सीट रखने की बात कही गई थी।

इससे पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट से लेकर मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हर जगह लोगों की भीड़ देखने को मिली। लेकिन पहले दिन ही दिल्ली, मुंबई और अन्य जगहों की कुछ उड़ाने रद्द कर दी गईं। जिसके बाद यात्रियों ने शिकायत कर उड़ान रद्द करने से पहले उन्हें सूचना नहीं दिये जाने पर नाराजगी जताई है।

दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 3 पर दिल्ली आने और जाने वाली 82 उड़ानों को रद्द कर दिया गया। कैंसिलेशन के पीछे राज्यों की ओर से कम विमानों की आवाजाही की इजाजत वजह बताई जा रही है। इसके चलते अलग-अलग शहरों के एयरपोर्ट पर यात्री परेशान हैं।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट 

बेंगलुरु-हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को भी बिना किसी नोटिस के ही कैंसिल कर दिया गया है। एक यात्री ने बताया कि फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी बोर्डिंग पास स्कैन करवाने के दौरान मिली है। समझ नहीं आ रहा अब क्या करूं। जाहिर है दो महीने के बाद विमान सेवा शुरू की गई है। वहीं कई राज्यों ने आखिरी समय में इसे शुरू करने की सहमति दी है। ऐसे में यात्रियों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।